Khabarwala24New,HapurCrime News :जनपद हापुड़ के थाना हाफिजपुर क्षेत्र के एक गांव से 12 मार्च की शाम युवती का अपहरण कर उसके दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने ब्रजघाट से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती को उत्तराखंड समेत विभिन्न जिलों के अलग-अलग होटलों में रखा था। जहां उसके साथ दुष्कर्म किया था। युवती के लापता होने पर स्वजन ने आरोपी के खिलाफ अपहरण की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
पुलिस के अनुसार 12 मार्च को क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसमें पीड़ित ने बताया था कि 12 मार्च उसकी पुत्री घर से लापता हो गई थी। मामले की जानकारी पर परिजन ने संभावित जगहों पर पुत्री की तलाश की लेकिन, उन्हें कामयाबी नहीं मिली थी। तलाश के दौरान पता चला था कि जिला पीलीभींत के थाना बिलसंडा क्षेत्र के नगरिया तुला का रहने वाला विपिन पुत्री का अपहरण कर ले गया है। इसको लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने आरोपी को ब्रजघाट से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवती को लेकर कहीं भागने की फिराक में था। छानबीन करने पर पता चला कि आरोपी नाबालिग का अपहरण कर उसे रूद्रपुर व मुरादाबाद, पीलीभींत और संभल जिले के विभिन्न होटलों में रखा था। जहां पर उसने युवती के साथ दुष्कर्म किया था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।