Crime News Khabarwala24News Simbhaoli (Hapur):सिंभावली थाना क्षेत्र के एक गांव में मायके से ससुर के साथ ससुराल जा रही नव विवाहिता पर गांव के रहने वाले सिरफिरे युवक ने तेजाब डालने का प्रयास किया। अपने मंसूबों में नाकामयाब होने पर पर आरोपी ने उसका गला दबाकर हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है मामला
गाजियाबाद के थाना लोनी के गांव चिरौड़ी में रहने वाले मुस्तकीम ने बताया कि उसके पुत्र का निकाह 15 दिन पूर्व सिंभावली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती के साथ हुआ था। निकाह के बाद दो जून की सुबह को वह पुत्रवूध को मिलने के लिए उसके मायके लाए थे। शाम करीब छह बजे वह सभी लोग वापस अपने घर के लिए जा रहे थे। इसकी जानकारी पुत्रवधू के गांव के रहने वाले इस्तेकार को लगी तो उसने उनकी कार का पीछा किया।
नव विवाहिता की हत्या का किया प्रयास
गांव से करीब 500 मीटर की दूरी पर आरोपी ने उनकी कार को आेवर टेक कर रोक लिया। इससे पहले की कोई कुछ समझ पाता आरोपित ने बाइक के बैग में रखी तेजाब की बोतल को निकाल कर नव विवाहित के ऊपर डालने का प्रयास किया। जिससे वह बाल बाल बच गई। इससे नाराज युवक ने महिला को कार से निकाल कर सड़क पर उतार कर गला दबाकर हत्या का प्रयास किया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
सिंभावली थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसके गांव के निकट से गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है ।