Crime News Khabarwala24News Ludhiana: पंजाब के लुधियाना में फिल्ली स्टाइल में करोड़ों रुपये की लूट का मामला सामने आया है। हथियारबंद बदमाशों ने कैश कंपनी के ऑफिस से करीब 7 करोड़ रुपए लूट लिए। सूचना मिलते ही पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
क्या है मामला
अब तक की जानकारी के मुताबिक, देर रात करीब 2 बजे के करीब हथियारों से लैस बदमाश लुधियाना के राजगुरु नगर स्थित कैश जमा करने वालीCMS सिक्योरिटी कंपनी के दफ्तर में जा धमके और वहां मौजूद 5-6 कर्मचारियों को बनाकर तिजोरियों के बाहर रखा करीब 7 करोड़ रुपये लूट कर फरार हो गए। बदमाश ने फरार होने में कंपनी की ही वैन का इस्तेमाल किया। लुटेरों की गैंग में एक महिला के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
20 किलो मीटर दूर मिली खाली वैन
पुलिस के अनुसार कैश कंपनी के ऑफिस से सात करोड़ रुपए की लूट का मामला सामने आया है। लूट के बाद फरार होने के लिए बदमाशों ने कंपनी की वैन का इस्तेमाल किया था। जो लुधियाना से 20 किलोमीटर दूर गांव मुल्लांपुर से बरामद कर लिया। हालांकि वैन खाली मिली। बताया गया कि गाड़ी से तेजधार हथियार और दो पिस्टलें भी बरामद हुई हैं। पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने इमारत के पिछले हिस्से से एंट्री की और बाकी लोग मेन गेट से अंदर आए। पुलिस का दावा है कि जल्द से जल्द वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।