Khabarwala24 News Hapur Crime News : दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर, फर्जी पुलिसकर्मी बनकर लोगों पर रौब गालिब करने और नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को थाना हापुड़ देहात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से दिल्ली पुलिस की वर्दी, एक कार, दो फर्जी नम्बर प्लेट, एक एयर पिस्टल, एक मोबाइल, नकदी व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं।
क्या था मामला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि एक व्यक्ति ने कार्यालय में आकर प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें बताया गया था कि विवेक शर्मा नाम के व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर पैसे लिए हैं और न तो नौकरी लगवाई और न ही पैसे वापस किए। ऊपर से रौबगाबिल करता है। आरोपी दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता है। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर थाना हापुड़ देहात पुलिस और खुफिया विभाग की टीम ने कई दिनों तक आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी। इसके बाद जब यह स्पष्ट हो गया कि यह व्यक्ति विवेक शर्मा है। पता चला कि आरोपी अपने घर से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर निकलता था और अपनी गाड़ी का इस्तेमाल कर दिल्ली जाता था । दिल्ली में भी कई अन्य लोगों से मिलता जुलता रहता था और वापस घर आता था ।अधिकांश वह दिल्ली पुलिस की वर्दी में ही रहता था। उन्होंने बताया कि थाना हापुड़ देहात पुलिस ने आरोपी को बाईपास से गिरफ्तार कर लिया।
एसपी ने बताया कि जानकारी करने पर पता चला कि आरोपी ने दिल्ली के एक थाने में अपना परिचय पत्र खोने की गुमशुदी भी दर्ज कराई थी। जांच में पता चला कि आरोपी ने कई लोगों से नौकरी लगवाने के नाम पर पैसे लिए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जब वह टोल पार करता था तो दिल्ली पुलिस की वर्दी पहने रहता था, ताकि उससे टोल टैक्स न लिया जाए।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिन लोगों से ठगी की गई है उनसे जानकारी की जा रही है । आरोपी के आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि आरोपी दिल्ली पुलिस व अन्य सरकारी विभागों में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था। आरोपी लोगों को अपनी बातों में फंसाते हुए बताया था कि दिल्ली पुलिस व अन्य विभागों में उसकी जान पहचान है। आरोपी के बेल्ट नंबर की दिल्ली पुलिस से जानकारी की गई तो वह उसका नहीं था। बेल्ट नंबर किसी अन्य पुलिस कर्मी के नाम पर दर्ज है।
पुलिसकर्मी बनकर नौकरी लगवाने के नाम पर करते थे ठगी
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दिल्ली पुलिस का फर्जी पुलिसकर्मी बनाकर सीधे साधे लोगों को गुमराह कर नौकरी लगवाने के नाम पर लोगों से ठगी करता था। पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का ठग है जो लोगों के साथ लाखों रुपये की ठगी कर चुका है।
कौन है पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी ग्राम दटपुरा थाना आहार जनपद बुलंदशहर का मूल निवासी है, जो अब हाल में वैशाली विहार कालोनी थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में रहता था।
यह किया गया बरामद
वैगनआर कार, दो फर्जी नंबर प्लेट, एक जोड़ी पुलिस की वर्दी, एक मोबाल फोन, एक एयर पिस्टल, 560 रुपये, आईकार्ड की गुमशुदगी की रिपोर्ट, आधार कार्ड पेन कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, रेलवे की एमएसटी, मेट्रो कार्ड आदि बरामद किया है।