Khabarwala24NewsHapurः Crime news कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित राजेंग्र नगर में चोरों ने एक बंद पड़े मकान को निशाना बना लिया। चोर घर से 80 हजार रुपये, चांदी के बर्तन व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में नगर के रेलवे रोड स्थित प्रकाश नगर निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि कुछ समय से वह परिवार के साथ जिला मुजफ्फरनगर के खतौली में रहते हैं। सात अप्रैल को पीड़ित का पुत्र शिव यहां अपने मकान पर आया था। रात दस बजे मकान का ताला लगाकर वह खतौली आने के लिए निकला था। परिवार की गैरमौजूदगी में चोर मकान में घुस गए। चोर मकान से करीब अस्सी हजार रुपये , एक किलो चांदी के बर्तन, राधा-कृष्ण भगवान की मूर्ति और अन्य सामान चोरी कर ले गए। आठ अप्रैल की दोपहर पीड़ित का पुत्र दोबारा मकान पर वापस लौटा तो वारदात के बारे में जानकारी हो सकी।
पुत्र ने चोरी की घटना के बारे में पुलिस को अवगत कराया।
चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोरों की वारदातों का पर्दाफाश करने के लिए थाना स्तर पर टीम का गठन किया गया है। जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।