Khabarwala24News Hapur Crime News: कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले के व्यक्ति को एक दंपती ने जान से मारने की धमकी दी है आरोप है कि उधार दिए 20 लाख रुपये मांगने पर यह धमकी दी गई है। कोतवाली में आरोपी दंपती के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में आवास विकास सर्वोदय कालोनी के अजय गोयल ने बताया कि जवाहरगंज निवासी दंपती से पीड़ित की अच्छी जान-पहचान थी। दंपती का पीड़ित के घर काफी आना-जाना था। वर्ष 2018 में दंपती उसके घर आए और व्यापार के लिए उससे 20 लाख रुपये उधार मांगे थे। दोनों पर भरोसा कर पीड़ित ने रुपये दे दिए। दंपती ने कुछ ही दिन में उनका मकान बिक्री होने की बात कर रुपये लौटाने का वायदा किया था। इसके बाद से दंपती रुपये लौटाने के नाम पर पीड़ित को टरकाने लगे।
12 अक्टूबर 2022 को पीड़ित ने दंपती से रुपये लौटाने के लिए तगादा किया था। इससे गुस्साए दंपती ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी है। इतना ही नहीं पीड़ित के पुत्र का अपहरण कराने की बात कर डराया धमकाया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।