Khabarwala24NewsHapur CRIME NEWS: पिलखुवा पुलिस ने धोखाखड़ी कर मसाला चोरी की वारदात का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लाखों रुपये का चोरी का मसाला और घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी बरामद किया है।
क्या है मामला
जैतपुर गांव बदरपुर निवासी ब्रहमदत्त ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया था वह मसाले का कारोबारी हैं उनकी कम्पनी मैन कलिन्दी कुंज रोड, जैतपुर पार्ट -2 बदरपुर में है। 18 फरवरी 2023 को 12 बजे उनके पास एक फोन आया, जिसने अपना पता हापुड़ का बताया था। आरोपी ने हल्दी, मिर्च, धनिया, गरम मसाला, चाट मसाला का आर्डर दिया और हापुड़ लाने के लिए कहा । बताया गया कि जब वह दिल्ली से छिजारसी टोल के पास पहुंचा तो आरोपी का फोन आया। उसने बताया कि उनके घर पर किसी की मौत हो गई है औऱ वह टोल टैक्स पर ही रूक जाए। वह अपनी गाड़ी सामान लाने को भेज रहे है।टोल पर एक गाड़ी आई जिसमें सवार एक व्यक्ति ने उसे और ड्राइवर को गाडी से दूर ले जाकर बातो में लगा लिया। इसी बीच उनकी गाड़ी से आरोपी माल निकाल कर फरार हो गए।
यह किया गया बरामद
14 कट्टे पिसी हुई हल्दी, एक कट्टा गर्म मसाला, दो कट्टे चाट मसाला, एक कट्टा धनिया, एक छोटा हाथी बरामद किया गया है।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
चंद्रलोक कालोनी हापुड़ निवासी राजकुमार, संजय नगर गाजियाबाद निवासी राहुल सिंहल, सर्वोदयनगर पिलखुवा निवासी जाहिद हैं।