Crime News Khabarwala24News Simbhaoli (Hapur): सिंभावली पुलिस ने दो दिन पूर्व गांव सिखेड़ा में स्थित पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने के दौरान हुई मारपीट के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइकों को भी बरामद किया।
क्या है मामला
थाना प्रभारी निरीक्षक शीलेष कुमार ने बताया कि सोमवार की रात को पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि दो दिन पूर्व सिखेड़ा गांव स्थित पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के साथ मारपीट करने वाले तीन युवक दो बाइकों से सवार होकर शकरपुर मार्ग से आ रहे है। पुलिस ने सूचना पर बताए गए मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। तभी दो बाइकों पर सवार होकर आए तीन युवकोंं को पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा करते हुए कुछ ही दूरी पर पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए आरोपी थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के कुचेसर चौपले पर रहने वाले रितेश, सुमित, लिवेश है। आरोपियों के पास से दो बाइकों को भी बरामद किया गया, संबंधित बाइकों को घटना में प्रयुक्त किया गया था। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि कर्मचारी उनकी बाइक में तेल कम डाल रहा था, जिसको लेकर विवाद हुआ था।