Crime News Khabarwala24 News Pilkhuwa (Hapur) : यूपी के जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में परतापुर शामली रोड पर ट्रैक्टर और बाइक की भिड़ंत हो गई। इस हादसे में चार वर्षीय बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि महिला घायल हो गई। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार गाजियाबाद मोहल्ला प्रहलादपुरी की अफसाना और पुत्र अजान के साथ क्षेत्र के गांव शामली में अपने मायके एक विवाह समारोह में शामिल होने आई थी। जहां बेटे अजान की तबियत खराब हो गई है। पुत्र को चिकित्सक को दिखाने अफसाना व प्रहलादपुर का आदिल बाइक द्वारा जा रहे थे। परतापुर शामली मार्ग पर बाइक ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गई। जिसमें अजान की मौत हो गई। जबकि आदिल और अफसाना घायल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के बाद आदिल की भी मौत हो गई, जबकि चिकित्सकों ने अफसाना की हालत भी गंभीर बताई है। इस हादसे की सूचना मिलने पर ग्राम शामली में पहुंची तो स्वजन तुरंत मौके पर पहुंचे।शव को देख उन्हें कोहराम मच गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सुमन कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घायल महिला का उपचार चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।