Khabarwala24 News Hapur:(CRIME NEWS) हापुड़ उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का प्रतिनिधि मंडल (SP) पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और (ASP) अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा से मिला। उन्होंने जिले में व्यापारियों के साथ हुई लूट व अन्य वारदातों के संबंध में वार्ता कर घटनाओं का जल्द पर्दाफाश कराने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कराए जाने की मांग की।
व्यापारियों ने ज्ञापन देते हुए बताया कि पिछले कुछ समय मे जनपद भर मे व्यापारी वर्ग के साथ हो रही लूट की घटनाओं व अन्य घटनाओं के चलते व्यापारियों में भय व असुरक्षा का माहौल है। व्यापारी भारी तनाव के बीच व्यापार करने को मजबूर है। क्रमवार देखें तो हापुड़ के लकड़ी व्यापारी देवेश गुलाठी को कृष्णा गली मे घर मे घुसकर लूट की, मोदीनगर रोड पर किराना व्यापारी के साथ अपराधिक घटना, खरबन्दा गारमेन्टस हापुड़ वालों के साथ लूट की घटना, कपूरपुर थाना क्षेत्र में दिन दहाड़े फाइनेन्स कम्पनी के मुनीम के साथ लूट की घटनाओं से क्षेत्र का व्यापारी भारी तनाव में है। बदमाशों द्वारा व्यापारी को टारगेट करके घटनाएं की जा रही है। जिससे व्यापारियों में रोष बढ़ता ही जा रहा है।

वारदातों का पर्दाफाश करने की मांग
व्यापारियों ने अनुरोध किया कि वारदातों का जल्द से जल्द पर्दाफाश कर बदमाशों की गिरफ्तारी कराई जाए और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया जाए, ताकि व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार कर सके। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्र ने आश्वासन दिया कि वारदातों का जल्द पर्दाफाश किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है। व्यापारी बेखौफ होकर व्यापार करें।
यह रहे मौजूद
इस अवसर पर अध्यक्ष बिजेंद्र पंसारी, महामंत्री अमन गुप्ता, अशोक बबली, मनीष गर्ग नीटू, संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, कपिल एसएम, सुमित कंसल, दीपांशु गर्ग आदि व्यापारी मौजूद थे।
