Saturday, November 9, 2024

Crime Newsकंपनी के 4.15 लाख रुपये लेकर चंपत हुए दो फील्ड स्टाफ

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News ऋण देने वाली कंपनी के दो कर्मचारी कंपनी के करीब 4.15 लाख रुपये लेकर रफूचक्कर हो गए। काफी प्रयास के बाद भी आरोपियों ने धनराशि वापस नहीं की। इस पर दोनों कर्मचारियों के खिलाफ सिंभावली थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

क्या है मामला :

भारत फाइनेंसियल इन्क्लूजन लिमिटेड ( इंडसइंड बैंक) (100 प्रतिशत सब्सिडियरी ऑफ़ इंडसइंड बैंक लिमिटेड) शाखा – सिंभावली के ब्रांच क्रेडिट मैनेजर रजत कुमार ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि कंपनी का मुख्य कार्य गरीब व जरूरतमंद महिलाओं को आसान ऋण KYC के आधार पर देना तथा किस्तों में साप्ताहिक संग्रह करना है। कंपनी के कर्मचारी ग्राम कनौना, थाना खानपुर, जिला बुलंदशहर निवासी प्रमोद कुमार और ग्राम नागोरी, थाना व पोस्ट फलावदा जिला मेरठ निवासी अनुपम देशवाल फील्ड स्टाफ के पद पर कार्य कर रहे थे। दोनो का कार्य लोन मैंबरों को लोन उपलब्ध करना और लोन का संग्रह करना था ।

कंपनी की जांच में पाई गई लाखों की हेरा फेरी :

रिपोर्ट में बताया कि कर्मचारी प्रमोद कुमार ने 274801रूपये व अनुपम देशवाल ने 141011 रूपये की लोन संग्रह को (prepayment) कंपनी में जमा नहीं किया और अपने इस्तेमाल में ले लिया। प्रमोद कुमार एक फरवरी 2023 व अनुपम देशवाल 25 फरवरी को कंपनी सिंभावली ऑफिस से बिना किसी सूचना के चले गए। कंपनी द्वारा इस बारे में जांच भी कराई गई। जिसमे दोनो कर्मचारी द्वारा कंपनी की पूजी में हेरा-फेरी किया जाना पाया गया है।

गारंटर और परिजन ने भी जमा नहीं कराई धनराशि :

प्रमोद कुमार के गारंटर देवीपुरा-1 बुलंदशहर निवासी गोविन्द व अनुपम देशवाल के गारंटर खानपुर, गुरुकुल नारसन हरिद्वार निवासी अमित कुमार से व दोनों के पिता से भी फ्राड की रकम जमा करने को कहा, उनसे रुपये जमा कराने का काफी प्रयास किया गया, परन्तु दोनों ने पैसा जमा करने से इंकार कर दिया।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा :

इस मामले में ब्रांच क्रेडिट मैनेजर रजत कुमार की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले की पर्दाफाश किया जाएगा

Crime Newsकंपनी के 4.15 लाख रुपये लेकर चंपत हुए दो फील्ड स्टाफ Crime Newsकंपनी के 4.15 लाख रुपये लेकर चंपत हुए दो फील्ड स्टाफ Crime Newsकंपनी के 4.15 लाख रुपये लेकर चंपत हुए दो फील्ड स्टाफ

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!