Crime News Khabarwala24News Hapur : थाना बहादुरगढ़ पुलिस व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान वाहन चोरी करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे / निशानदेही से चोरी की चार बाइक व एक स्कूटी बरामद की है।
क्या है मामला
जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वाहन चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बहादुरगढ़ व यातायात पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा चैकिंग के दौरान 02 वाहन चोरों को ग्राम पलवाड़ा रजवाहा पुलिया से गिरफ्तार किया गया है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ग्राम उलधन थाना खरखौदा जनपद मेरठ निवासी शाहआलम व शाहिद हैं।
क्या किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चार मोटर साइकिल व एक स्कूटी बरामद की है।
शातिर अपराधी हैं पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर अपराधी हैं। उनके आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है।