Khabarwala24NewsHapur CRIME NEWS: बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के कुचेसर रोड चौपला पर स्थित एक मकान में संपत्ति के बंटवारे को लेकर हो रही पंचायत के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर लाठी-डंडें चले। इस दौरान महिलाओं व पुरूषों ने एक-दूसरे के साथ जमकर मारपीट की। मारपीट में दोनों पक्ष के सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर थाने में तहरीर दी है।
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार कुचेसर रोड शीला के पुत्र मनीष की शादी पिंकी के साथ हुई थी। करीब एक माह पहले मनीष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मनीष की मौके के बाद पिंकी का उसके ससुराल पक्ष के लोगों से संपत्ति के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। विवाद के निपटारे को लेकर शीला के घर सोमवार को पंचायत हुई थी। पंचायत में पिंकी व उसके परिजन भी आए थे। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों पक्षों के लोगों में गाली गलौज शुरू हो गई। थोड़ी ही देर मामला इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच लाठी डंडों से मारपीट होने लगी।
यह हुए घायल
बताया गया कि इस विवाद में एक पक्ष से पिंकी, मोनू, ओमकार व ब्रजपाल और दूसरे पक्ष से शीला, सुनीता व अमित घायल हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी की। दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।