KHABARWALA24NEWS Hapur CRIME NEWS : थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में शनिवार को उस समय अफरा तफरी मच गई जब दो चोर मोहल्ला जगन्नाथपुरी स्थित एक बंद मकान में चोरी करने के घुसे। चोरों ने घर का ताला तोड़ा और मकान को खंगाल लिया। पड़ोसियों की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाया जिसके बाद एक आरोपी चोर को पड़ोस की महिला ने दबोच लिया जबकि दूसरे ने भागने का प्रयास किया तो उसे लोगों ने पकड़ लिया। इस दौरान एक आरोपी ने गोली चलाने की कोशिश की लेकिन गोली नहीं चली । चोरों की सूचना मिलने पर थाना हापुड़ देहात पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी। बताया गया कि पकड़ा गए आरोपी मेरठ के निवासी बताए गए हैं।
जगन्नाथपुरी कृष्णा नगर निवासी पंकज गुप्ता अपनी पत्नी रानी गुप्ता, पुत्री मुस्कान अौर पुत्र ध्रुव के साथ शनिवार सुबह घर का ताला लगाकर गंगा स्थान के लिए ब्रजघाट गए थे। दोपहर करीब एक बजे बाइक सवार दो बदमाश उनके घर के निकट पहुंचे। एक बदमाश गली में बाइक खड़ी कर उसपर बैठ गया। जबकि दूसरे बदमाश ने चंद मिनट में मकान का ताला तोड़ दिया अौर अंदर घुस गया। इस दौरान पंकज गुप्ता की पड़ोसी महिला ने बदमाश को मकान में घुसते हुए देख लिया। उसने तत्काल मामले की जानकारी पति को दी। इसके बाद दंपती अपने घर से बाहर निकले।
महिला ने दौड़कर बाइक पर बैठे बदमाश को दबोच लिया अौर शोर मचा दिया। जबकि उसके पति ने पंकज के मकान का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया। ताकि, अंदर मौजूद बदमाश भाग न सके। उधर, शोर सुनकर अासपास के लोग मौके पर पहुंच गए। इस दौरान मकान में बंद बदमाश छत के रास्ते खाली प्लाट में कूदकर फरार होने लगे। लोगों की भीड़ ने बदमाश का पीछा शुरू कर दिया। इस दौरान बदमाश ने भीड़ पर गोली चलाने का प्रयास किया।
हथियार देखने के बाद भी लोगों ने साहस का परिचय देते हुए उनका पीछा करना नहीं छोड़ा और उसे दबोच लिया।
सूचना पर थाना देहात प्रभारी अाशीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे अौर आरोपियों को थाने ले गए। जहां उससे पूछताछ की जा रही है।पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उसके बाद ही कुछ बताया जा सकता है।