Khabarwala24News Garhmukteshwar (Hapur) Crime newsः कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सुभाष गेट में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला का शव उसके ही कमरे में पंखे से रस्सी पर फांसी पर लटका मिला। शव को देख परिजन में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही मायके पक्ष के लोगों ने ससुराल पक्ष के लोगो पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
28 मई 2019 को हुई थी शादी
जिला मेरठ के थाना कंकरखेड़ा के गांव नंगला तासी के रहने वाले जयभगवान ने बताया कि उसने अपनी पुत्री निशा की शादी 28 मई 2019 को नगर के मोहल्ला सुभाष गेट में निवासी शुभम पुत्र संजीव सिंघल के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार किया था। शादी में घरेलू सभी सामान दिया था, लेकिन दिए गए दान दहेज से पति शुभम सिंघल, ससुर संजीव सिंघल, सास ईना. ददिया सास तथा देवर ऋषभ खुश खुश नहीं थे। आये दिन आरोपित पुत्री को दहेज को लेकर उत्पीड़न कर मारपीट करते हुए दहेज मे बीस लाख रूपये की मांग करते थे। उनकी पुत्री ने अपनी इज्जत की खातिर सब सहन करती रही। शादी के बाद उनकी पुत्री ने एक पुत्र को भी जन्म दिया।जिसकी उम्र लगभग दो साल है जोकि मन्दबुद्धि व शारीरिक रूप से भी विकलांग है,इसको लेकर भी सभी दहेजलोभी परेशान थे।
दहेज हत्या का लगाया आरोपी
आरोप है कि शनिवार की शाम सभी ने मिलकर उनकी पुत्री की हत्या कर दी। जबकि उनको फोन पर बताया कि तुम्हारी लडकी खत्म हो गयी है ।सूचना पर जब पीड़ित आया तो दरवाजा खुला पडा था उसकी पुत्री मृत अवस्था मे पड़ी थी। उसकी चूडी टूटी पड़ी थी, तथा पुत्री निशा का मोबाईल टूटा पड़ा था। निशा के चेहरे पर चोट के निशान थे।
क्या कहती है पुलिस
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।