Khabarwala24 News Simbhaoli (Hapur) : Crime News यूपी के जनपद हापुड़ के सिंभावली थाना क्षेत्र में गांव बड्ढा नहर पटरी के पास एक महिला का शव पड़ा मिला। शव मिलने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया, लेकिन सफलता नहीं मिली। बताया गया कि महिला के सिर किसी भारी वस्तु से चोट मारकर हत्या की गई है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख पुलिस मामले की जांच कर रही है।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
पुलिस के अनुसार सोमवार दोपहर नहर पटरी के किनारे कुछ लोग मिट्टी लेने के लिए गए थे, तभी उन्होंने एक महिला का शव पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। शव मिलने की सूचना मिलने पर सिंभावली थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतका का नहीं हो सकी शिनाख्त (Crime News)
पुलिस ने आसपास के लोगों से मृतका का शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। पुलिस का कहना है कि आसपास के थानों को भी शव मिलने की सूचना दी गई है। प्रयास किया जा रहा है कि मृतका की जल्द से जल्द शिनाख्त हो सके।
क्या बोले थाना प्रभारी़ (Crime News)
थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर मृत्यु का कारण पता चल सकेगा। प्रारंभिक जांच में एेसा लग रही है कि शायद कोई शव यहां फेंक कर गया है। विभिन्न बिंदुओं को ध्यान में रख मामले की जांच की जा रही है। प्रयास है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर दिया जाए।
