Khabarwala 24 News Pilkhuwa(Hapur) : Crime News यूपी के जनपद हापुड़ की पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नया गांव अहमदपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत हो गई। मृतका के भाई ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी हैं। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
क्या है पूरा मामला (Crime News)
थाना किठौर के गांव फतेहपुर निवासी संगीता का विवाह वर्ष 2009 में नया गांव अहमदपुर के प्रवीण से हुआ था। रविवार की देर रात गृह क्लेश के कारण संगीता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस घर में कोहराम मच गया घटना की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और मामले की जांच शुरू कर दी।
मृतका के भाई ने लगाया आरोप (Crime News)
सूचना मिलने पर मायका पक्ष के लोग काफी संख्या में मौके पर पहुंचे। इस मामले में मृतका के भाई गोपाल ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की। उसका कहना है कि वह उसकी बहन के साथ आए दिन किसी न किसी बात पर मारपीट करता रहता था। मृतका अपने पीछे तीन बच्चे छोड़ गई हैं, जिनमें एक लड़की, दो लड़के हैं।
क्या कहती है पुलिस (Crime News)
इस मामले में कोतवाली प्रभारी अखिलेश कुमार त्रिपाठी का कहना है महिला का शव कमरे की चौखट की कुंडी पर चुन्नी से लटका हुआ मिला है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी। मृतका के भाई की तहरीर पर मामले की जांच की जा रही है।