Crime News Khabarwala24News Hapur : बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में रोती बिलखलती धूम रही एक चार साल की मासूम बच्ची को बाबूगढ़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी टीम ने परिजन को मिलवाया। परिजन ने पुलिस का आभार व्यक्त किया।
क्या है मामला
बाबूगढ़ की रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी टीम को गश्त के दौरान कुचेसर रोड चौपला के पास एक चार वर्षीय मासूम बच्ची रोती-बिलखती मिली। बच्ची अपना बता बताने में असमर्थ थी।
पुलिस ने अल्पसमय में बच्ची को परिजन से मिलवाया
पुलिस ने अल्प समय में बच्ची के परिजन को ढूंढ निकाला और उनसे मिलवा दिया। परिजन ने पुलिस को बताया कि आज सुबह दवा लेने के लिए बाजार गए थे। इसी बीच बच्चे खेलते हुए घर से बाहर चली गई थी। जिसको लेकर वह काफी परेशान थे। कई स्थानों पर तलाशने के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था।
टीम में यह रहे शामिल
प्रभारी रिपोर्टिंग महिला पुलिस चौकी की निरीक्षक प्रतिभा त्यागी, हैड कांस्टेबल, संदीप, महिला कांस्टेबिल करिश्मा व मोनिका थी।