Crime News Khabarwala24NewsHapur Bihar: बिहार के वैशाली से रूह कंपा देने वाली घटना सामने आई है। मात्र 13 साल की किशोरी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपनी सगी बहन की ना केवल निर्मम हत्या कर दी बल्कि हत्या के बाद 4 दिनों तक शव को कमरे में बक्से में बंद रखा था। यहां बात समाप्त नहीं होती बहन को वारदात के खुलासे का डर हुआ तो उसने और प्रेमी ने मिलकर शव के टुकड़े कर दिए और तेजाब से जलाकर घर के पीछे फेंक दिया था।
crime news
FSL और डॉग स्क्वायड की मदद ली
19 मई को इस वारदात के सामने आने के बाद पुलिस ने FSL और डॉग स्क्वायड की टीम की मदद ली थी । जिसके बाद पूरे मामले का पर्दाफाश हुआ ।मात्र 9 साल की एक मासूम बच्ची की निर्मम तरीके से की गई हत्या के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। मृतक की की नाबालिग बड़ी बहन ने ही अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी।
मासूम की उंगलिया काट दी
यह दिलदहाने वाली घटना बिहार के वैशाली जिले के जंदाहा थाना क्षेत्र के हरप्रसाद गांव की है। यहां रहने वाली 9 साल की मासूम 16 मई को अचानक गायब हो गई थी। 19 मई को करीना का शव घर के पीछे झाड़ियों में मिला। उसकी बेहद निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। हत्यारों ने मासूम की उंगलिया काट दी थी और शव को तेजाब से जलाने की कोशिश की थी। मासूम के पिता मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे, वह काम के लिए घर से दूर रहा करते थे। मृतक मासूम नाबालिग भाई-बहनो के साथ घर पर थी।
क्यों दिया वारदात को अंजाम
पुलिस के अनुसार आरोपी 13 साल की किशोरी का पास के गांव के एक लड़के से अफेयर (प्रेम प्रसंग)चल रहा था। 15 मई की रात छोटी बहन ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था जिसके बाद आरोपी लड़की और उसके प्रेमी ने उसकी हत्या कर उसके शव को कमरे में बक्से में बंद कर रख लिया था। शव को 4 दिनों तक कमरे में रखा था। जब दुर्गंध आने लगी तो दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े किए और उसे तेजाब से जला दिया। फिर दोनों ने शव को घर के पीछे फेंक दिया था और इस वारदात से अनजान बन रहे।
हत्याकांड का किया पर्दाफाश
लेकिन पुलिस की जांच FSL की जांच रिपोर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद के बाद पुलिस ने इस हत्याकांड की साजिश की परतों का खुलासा करते हुए आरोपी बहन और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक लड़की की एक चाची को भी गिरफ्तार किया है जिसकी पूरे साजिश में शामिल होने की बात बताई जा रही है। चाची को प्रेमी और आरोपी बहन के संबंधों की जानकारी थी और वह दोनों का साथ देती थी।