Crime Khabarwala 24 News Hapur : जनपद की सिंभावली थाना पुलिस और यातायात पुलिस ने दो अलग अलग मामलों में चोरी की दो बाइकों के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बाइक आगरा से तो दूसरी हरियाणा के पानीपत से चोरी की गई थी।
थाना सिंभावली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम भरना थाना सिंभावली निवासी बिरजू को एनएच-24 पर वैट गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से हरियाणा के पानीपत से चोरी हुई बाइक बरामद हुई है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उधर बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में ग्राम मुदाफरा के पास यातायात प्रभारी अमित कुमार, टीएसआई राजकुमार सिंह टीम के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान पुलिस ने ग्राम गोविंदपुर थाना किठौर जनपद मेरठ निवासी अमित कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। बाइक के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि बाइक आगरा से चोरी हुई है। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर मामलों की जांच शुरू कर दी है।