khabarwala24News Simbhaoli:(CrimeNews) थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में रहने वाले एक व्यक्ति ने गांव के ही रहने वाले एक किशोर पर पुत्री को झांसा देकर दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उसकी पुत्री 16 वर्षीय है, जिसको गांव के ही रहने वाले एक किशाेर ने अपने प्रेम प्रसंग में फंसा लिया। उसके बाद आरोपित ने उसकी पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर कई बार अलग अलग स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता ने घटना की जानकारी गत दिनों स्वजन को दी। पुत्री की बात सुनकर पीड़ित ने अारोपित के स्वजन से वार्ता की, लेकिन स्वजन ने शादी करने से इंकार कर दिया। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।