Khabarwala 24 News Hapur CrimeNews: कोतवाली क्षेत्र के मोदीनगर रोड स्थित बांके बिहारी ढाबे पर दो पक्षों में संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के चार लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक -दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने एक पक्ष के चार नामजद व कुछ अज्ञात आरोपियों और दूसरे पक्ष के 13 नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट में गांव बदनौली के प्रवीन कुमार ने बताया कि शनिवार शाम करीब पांच बजे वह बाइक पर सवार होकर किसी काम से हापुड़ जा रहा था। रास्ते में वह किसी काम से बांके बिहारी ढाबे के पास रुक गया। इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही सचिन कुमार, कपिल कुमार, जयवीर सिंह, ओमपाल सिंह व ढाबे के अन्य कर्मचारियों ने पीड़ित के साथ गाली गलौज कर दी। विरोध करने पर आरोपियों ने धारदार हथियार से वार कर पीड़ित की हत्या का प्रयास किया। इस दौरान वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जान बचाने के लिए उसमें भागने का प्रयास किया। इसपर आरोपितों ने उसकी बाइक छीन ली। किसी तरह पीड़ित बचकर कोतवाली पहुंचा था।
वहीं, गांव बदनौली के सचिन ने बताया कि उसका मोदीनगर रोड पर बांके बिहार नाम से ढाबा है। शुक्रवार शाम वह अपने भाई कपिल के साथ रुपयों का हिसाब कर रहा था। इस दौरान करीब नौ बाइकों पर सवार होकर गांव बदनौली के राहुल, विपिन, रवि, मुकुल, कपिल, संदीप, आयरन, आकाश, अशोक, प्रमेंद्र, ललित, मोहित व लटूर का पुत्र वहां पहुंचे। आरोपियों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से पीड़ित और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। इस दौरान ढाबे पर काम करने वाले झारखंड के पप्पू ने दोनों भाईयों को बचाने का प्रयास किया। आरोपियों ने उसपर भी हमला कर दिया। हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद आरोपित हत्या की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने सचिन कुमार, कपिल कुमार, जयवीर सिंह, ओमपाल सिंह व ढाबे के अन्य कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, दूसरे पक्ष के राहुल, विपिन, रवि, मुकुल, कपिल, संदीप, आयरन, आकाश, अशोक, प्रमेंद्र, ललित, मोहित व लटूर का पुत्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया गया उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।