Thursday, July 4, 2024

Crowd Increase In Ayodhyaअयोध्या में प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रही भक्तों की भीड़, तीसरे दिन प्रशासन ने बंद किए कई रास्तें

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi :Crowd Increase In Ayodhya अयोध्या में श्री राम मंदिर में भक्तों का तांता प्रतिदिन रामलला के दर्शन के लिए उमड़ रहा है। राम मंदिर के अभिषेक के तीसरे दिन भी तीर्थयात्रियों की जमकर भीड़ देखी गई। इसके जवाब में अयोध्या जिला प्रशासन ने मंदिर शहर की सीमाओं को फिलहाल सील कर दिया है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ को देखते हुए अपने कैबिनेट सहयोगियों से मार्च तक मंदिर न आने का अनुरोध किया है। सुरक्षा देखते भीड़ को काबू करने के लिए मंदिर परिसर के बाहर अधिक आरएएफ और सीआरपीएफ जवानों को तैनात किया गया है।

जिले के कुछ हिस्सों में प्रवेश की अनुमति (Crowd Increase In Ayodhya)

इसके साथ ही प्रशासन ने बस्ती, गोंडा, अंबेडकर नगर, बाराबांकी, सुल्तानपुर और अमेठी मार्गों से यातायात को रोकने के लिए जिले की सीमाओं से 15 किलोमीटर पहले नाकेबंदी की है। इस दौरान केवल आपातकालीन वाहनों और खराब होने वाली वस्तुओं को ले जाने वाले लोगों को जिले के कुछ हिस्सों में प्रवेश करने की अनुमति दी जा रही है।

फैजाबाद में प्रवेश करने की अनुमति दी (Crowd Increase In Ayodhya)

अयोध्या में भीड़ को देखते हुए अयोध्या के कमिश्नर गौरव दयाल ने कहा, ‘हम स्थिति को सामान्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। हमने आपातकालीन वाहनों और खराब होने वाली गाड़ियों को ले जाने वाले वाहनों को फैजाबाद में प्रवेश करने की अनुमति दी है, लेकिन अयोध्या शहर में सभी प्रवेश बंद कर दिए गए हैं। अयोध्या जिले की ओर सभी यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है।”

VIP लोगों से भी की सरकार ने ये अपील (Crowd Increase In Ayodhya)

इस बीच, राज्य सरकार ने VIP लोगों से भी एक खास अपील की है। राज्य सरकार ने कहा है कि वो अपनी यात्रा से पहले सरकारी अधिकारियों या मंदिर ट्रस्ट को सूचित करें। ट्रस्ट ने लिखा, “देश भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पूज्य देवता श्री राम लला की एक झलक पाने के लिए उत्सुक होकर अयोध्या धाम आ रहे हैं।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का आग्रह (Crowd Increase In Ayodhya)

असाधारण आमद को देखते हुए, वीआईपी और प्रतिष्ठित व्यक्तियों से आग्रह किया जाता है कि वे अगले सात से 10 दिनों में अयोध्या की अपनी यात्रा निर्धारित करने से पहले स्थानीय प्रशासन, श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट या उत्तर प्रदेश सरकार को सूचित करें।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!