Friday, December 27, 2024

CRPF Big Plan सीआरपीएफ की 130 से ज्यादा बटालियनों का होगा पुनर्गठन, सेना की सुविधा के लिए 1 दिसंबर से प्रभावी होगा नया प्रोटोकॉल

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : CRPF Big Plan ऑपरेशनल दक्षता में सुधार और जवानों को ज्यादा पारिवारिक समय देने के लिए सीआरपीएफ अपनी 130 से ज्यादा बटालियनों को फिर से संगठित कर रहा है। इसमें बटालियनों को भौगोलिक रूप से नजदीकी ग्रुप सेंटरों से जोड़ना शामिल है।

इस कदम का उद्देश्य आपूर्ति संबंधी समस्याओं को कम करना है। नया प्रोटोकॉल 1 दिसंबर से प्रभावी होगा। इससे ऑपरेशनल और प्रशासनिक दक्षता दोनों में बढ़ोतरी होगी। यह फैसला आठ साल बाद लिया जा रहा है। पिछले हफ्ते केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसे मंजूरी दी थी।

एक बटालियन में इतनी पावर (CRPF Big Plan)

वीआईपी सुरक्षा प्रदान करने वाली विशेष सीआरपीएफ बटालियनों और दंगा-रोधी रैपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को इस प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की एक बटालियन में 1,000 से अधिक कर्मियों की क्षमता होती है। लगभग 3.25 लाख कर्मियों के साथ देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के कई शहरों में ग्रुप सेंटर हैं, जो प्रत्येक बटालियन के लगभग पांच मुख्यालयों के रूप में कार्य करते हैं।

CRPF के पुनर्गठन का उद्देश्य (CRPF Big Plan)

रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले कुछ सालों में CRPF का विस्तार हुआ है और ग्रुप सेंटरों से जुड़ी बटालियनों को उनके मूल आधार से बहुत दूर तैनात किया गया है ताकि नक्सल विरोधी अभियान, पूर्वोत्तर में उग्रवाद विरोधी अभियान और जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद विरोधी ड्यूटी जैसी उभरती आंतरिक सुरक्षा चुनौतियों का सामना किया जा सके, लेकिन इस तरह की तैनाती से आपूर्ति, अब नए पुनर्गठन का उद्देश्य इन कार्यों पर लगने वाले समय और ऊर्जा को कम करना है।

CRPF की तैनाती में बड़े बदलाव (CRPF Big Plan)

पुनर्गठन के तहत CRPF की कुल 248 में से 137 बटालियनों को उन ग्रुप सेंटर्स (जीसी) से जोड़ा जाएगा जो भौगोलिक रूप से उनकी तैनाती के स्थान के करीब हैं। नया प्रोटोकॉल को एक दिसंबर से लागू करने का फैसला पिछले दो से तीन सालों में CRPF की तैनाती में बड़े पैमाने पर बदलाव की वजह से लिया गया है, जिसमें बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल राज्य से इकाइयों को हटाकर छत्तीसगढ़, मणिपुर और जम्मू-कश्मीर में अशांत स्थानों पर तैनात किया गया।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles