Khabarwala24NewsHapur: CYBER अपराधियों ने SP Abhishek Verma की फोटो और नाम का इस्तेमाल कर इंस्टाग्राम पर फर्जी अकाउंट बना दिया। आम लोगों के साथ साथ इस गिरोह के सदस्य अब पुलिस अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं। आरोपी ने इसके बाद पुलिसकर्मियों व आम लोगों से रुपये मांगने शुरू कर दिए । खुद को SP Abhishek Verma बताते हुए कुछ समय बाद रुपए लौटाने का झांसा दिया। मामले की जांच एसपी ने साइबर सेल की टीम को सौंप दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
क्या है मामला
बताया गया कि इंस्टाग्राम पर SP Abhishek Verma की फर्जी आईडी बना ली है । उस आईडी के नाम से लोगों से रुपए मांगे जा रहे हैं। आरोपितों ने फर्जी इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनकी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है। ताकि लोग झांसे में आ जाए। आरोपित ने खुद को IPS अधिकारी भी लिखा है। इसके बाद आरोपी ने मैसेज के जरिए लोगों से रुपये मांगे। मामले की जानकारी उन्हें कुछ लोगों व पुलिस कर्मियों के काल आने के बाद हुई।
ठगी का शिकार होने से बचें
SP Abhishek Verma ने अपील करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का मैसेज मिलने पर ठगी का शिकार होने से बचें। किसी तरह के झांसे में न आएं।
CM के साथ एसपी का फोटो भी डाला-
– CYBER अपराधियों ने लोगों को शक न हो इसके लिए फर्जी अकाउंट पर एसपी SP Abhishek Verma का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ लिए गया फोटो भी डाल दिया। समाचार पत्र में प्रकाशित एक खबर की फोटो भी आरोपित ने अकाउंट पर डाली है। जिसमें साइबर ठगों के झांसे में न आने के संबंध में लिखा गया है।