Saturday, July 6, 2024

Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Cyber Crime Khabarwala 24 News Lucknow: फेसबुक पर किसी ऐसे व्यक्ति की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई हो जो पहले से आपकी फ्रेंड लिस्ट में है तो सावधान हो जाएं। यह संकेत साइबर फ्रॉड के हैं। साइबर अपराधी आप जैसी दिखने वाली डुप्लीकेट आईडी तैयार कर ठगी की वारदात कर रहे हैं। इसलिए सावधानी बरतनी बहुत आवश्यक है।

साइबर हैकर्स हर दिन नया तरीका ठगी का इजाद करते हैं और लोगों को शिकार बनाते हैं। बड़ी संख्या में लोग इनका शिकार हो रही है। इन दिनों डुप्लीकेट फेसबुक आईडी से जुड़े मामले बढ़े हैं। बिना पुष्टि किए लोग उनकी बातों में उलझ जाते हैं और ठगी का शिकार बन जाते हैं।

कैसे बनाते हैं अपना शिकार (Cyber Crime)

साइबर हैकर्स किसी भी व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर चुराकर उसकी जैसी दिखने वाली आईडी तैयार करते हैं। फिर उसकी फ्रेंड लिस्ट में शामिल लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते हैं। बिना सोचे समझे लोग रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेते हैं। मैसेज से बातचीत होती है और जरूरी काम/मजबूरी दिखाकर एकाउंट में रुपये ट्रांसफर करा लिए जाते हैं।बड़ी संख्या में इस तरह लोगों को यह ठग अपना शिकार बना लेते हैं। इसलिए सावधनी बरतनी बहुत आवश्यक है।

किन किन बातों का रखें ध्यान (Cyber Crime)

– अपनी प्रोफाइल को लॉक करके रखें। इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

– किसी दोस्त की इस तरह की रिक्वेस्ट हो तो पहले फोन पर संपर्क करें।

– कोई मैसेज कर मदद मांग रहा है तो अलर्ट हो जाएं, पूरी जानकारी करें।

– समय समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।

– अपने एकाउंट की प्राइवेसी को भी समय समय पर बदलते रहें।

एक जैसी आवाज से भी ठगी (Cyber Crime)

आवाज को भी साइबर ठगों ने नया हथियार बनाया है। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए वह दोस्त/रिश्तेदार की कॉपी तैयार करते हैं और फिर उससे आर्थिक मदद मांगते हैं। इसके लिए नंबर पर लगी प्रोफाइल पिक्चर तक कॉपी कर ली जाती है। पुलिस का कहना है कि फर्जी आईडी से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजकर हैकर्स वारदात कर रहे हैं। ऐसी कोई रिक्वेस्ट आए तो पहले फोन पर बात करें। अब आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से मिलती जुलती आवाज बनाकर भी ठगी होने लगी है। इसके लिए सजगता जरूरी है। थोड़ी सी लापरवाही से आपको परेशानी हो सकती है।

Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार Cyber Crime फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करते समय हो जाएं सावधान, जानिए कैसे बनाते हैं ठग शिकार

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!