Khabarwala 24 News Hapur : Cyber Crime जनपद में दुकानों से सामान खरीद कर पेटीएम से पैसे डालने और फिर पैसे वापस अपने एकाउंट में रिफंड करने वाला गिरोह सक्रिय है। इस गिरोह के सदस्यों ने गढ़मुक्तेश्वर के एक व्यापारी के साथ 34450 रुपये की ठगी कर ली गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
नगर के मोहल्ला होलीवाला निवासी तनु गोयल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह अपनी फर्म बाबूराम ट्रेडिंग कंपनी से टायर तथा थोक में किराने का सामान का व्यापार करता है। 14 अक्टूबर को दो व्यक्ति उसकी दुकान से सिगरेट, चाकलेट तथा बिस्कुट लेने आए । जिसमें से एक व्यक्ति ने अपना नाम वैभव गोयल तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम गौतम शर्मा बताया तथा प्रार्थी से पहले 24025 रुपये की पांच सिगरेट की बाक्स , 7 डिब्बे चाकलेट तथा 10 पीस बिस्कुट के लिए तथा उसका पेमेंट उसके पेटीएम पर अपने फोन पे नंबर से कर दिया । तभी पुनः उक्त दोनों लोगों ने 4225 रुपये की एक बक्स सिगरेट और ली तथा उसका पेमेंट भी ऑनलाइन उसके पेटीएम अकाउंट में कर दिया । दोनों लोग सामान लेकर चले गए। पीड़ित ने बताया कि इसके पश्चात उसी दिन शाम को दो अन्य व्यक्ति प्रार्थी की दुकान पर वेगनर गाड़ी के एमआरएफ के दो टायर लेने आए । जिनमें से एक ने अपना नाम विजय गर्ग व दूसरे ने तुषार बताया । उनके द्वारा भी टायरों के 6200 रुपये उसके पेटीएम अकाउंट में डाल दिए तथा उक्त दोनों लोग टायर लेकर चले गए।
पीड़िता को धोखाधड़ी की हुई जानकारी (Cyber Crime)
पीड़ित ने बताया कि चारों लोग एक षड्यंत्र के तहत ठगी करने के उद्देश्य से प्रार्थी की दुकान पर आए जिसका पता उसे 14अक्टूबर की रात को पता चला जब उक्त लोगों
ने प्रार्थी के पेटीएम अकाउंट में डाले गए पैसों को वापस अपने अकाउंट में रिफण्ड कर लिया । आरोपियों ने उसके एकाउंट से कुल 34450 रुपये निकाल लिए। आरोपियों की काफी तलाश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली।
किराना व्यापारी के साथ भी हुई थी इसी तरह ठगी (Cyber Crime)
आपको बता दें कि इस तरह का एक मामला पिछले दिनों बाबूगढ़ छावनी में सामने आया था। जहां एक किराना व्यापारी से 190005 रूपये रुपये की ठगी कर ली गई थी। आरोपियों ने शातिराना अंदाज में पेटीएम पर भुगतान करने के बाद फिर धनराशि को वापस रिफंड कर लिया। आरोपियों के दिए गए पते पर पीड़ित ने जानकारी की तो वह पता फर्जी निकला थी
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच (Cyber Crime)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।