Khabarwala24 News Hapur : Cyber Crime साइबर अपराध के मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। किसी न किसी तरह से साइबर अपराधी लोगों को अपनी बातों में फंसाकर उनके खातों से धनराशि निकाल रहे हैं। इस तरह का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें साइबर अपराधियों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर उसके खाते से 18999.38 रुपये निकाल लिए, जबकि एक महिला के खाते से 93479 रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
नगर के मोती कालोनी निवासी अतुल कुमार जैन ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसने स्टेट बैंक आफ इंडिया का एक क्रेडिट कार्ड बनवा रखा है। तीन अक्टूबर को उसके फोन पर एक काल आई थी। जिसमें काल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एसबीआई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का कर्मचारी बताते हुए उसके क्रेडिट कार्ड पर डीएक्टीवेट कराने पर 1899 रुपये का बोनस रिफण्ड हो जाने की बातों में फंसाकर उसके क्रेडिट कार्ड का नम्बर पूछ लिया । फिर उसके मोबाइल पर एक ओटीपी आया तो उस व्यक्ति ने बातों में फंसाकर पूछ लिया। जिसके बाद उसके क्रेडिट कार्ड से 18999.38 रुपये कटने का मैसेज आया ।
दोबारा नहीं बताया ओटीपी (Cyber Crime)
पीड़ित ने बताया कि उसने काॅल करने वाले व्यक्ति को पैसे कटने की जानकारी दी तो उसने कहां कि गलती से कट गए हैं। मैं अपने सीनियर अधिकारी से बात करा रहा हूं और फोन काट दिया । थोड़ी देर बाद उसके फोन पर एक व्हाटसएप काल आई। काॅल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वह एसबीआई क्रेडिट कार्ड का सीनियर अधिकारी बोल रहा है। उसने बताया कि जो गलती से पैसे कट गए हैं उन्हें वापस किया जा रहा है। उसने फिर से ओटीपी पूछा लेकिन पीड़ित ने ओटीपी की जानकारी नहीं दी। उसके बाद विश्वास में लेने के लिए एक रसीद भेजी, लेकिन फिर भी उसने दूसरा ओटीपी नंबर नहीं बताया।
बैंक में जाकर की जानकारी (Cyber Crime)
पीड़ित ने इस संबंध में एसबीआई बैंक जाकर जानकारी की तो पता चला कि यह रसीद बैंक द्वारा नहीं भेजी गई है और बैंक द्वारा कोई धनराशि ग्राहक से वसूल या वापस नहीं की जाती है। बैंक द्वारा यह काॅल नहीं की गई है। तब जाकहर उसे साइबर ठगी होने का एहसाल हुआ। पीड़ित ने बताया कि उससे बात करने वाले लोगों में एक महिला भी थी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
महिला के खाते से उड़ाए 93479 रुपये (Cyber Crime)
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला इंद्रलोक कालोनी निवासी अनुराधा शर्मा ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फ्राड कर 93479 रुपये दो ट्रांजेक्शन में निकाल लिए। पहली ट्रांजेक्शन में 63543 रुपये और दूसरी बार में 29936 रुपये की धनराशि खाते से किसी निजी खाते में ट्रांसफर कर ली। पीड़िता ने पुलिस से धनराशि वापस कराने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।