Khabarwala 24 News Hapur: Cyber Crime कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसेरठ बाजार निवासी एक युवक के साथ टेलीग्राम पर एक एप के जरिए धोखाधड़ी करते हुए करीब छह लाख रुपये ले लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
कसेरठ बाजार निवासी नमन सिंहल ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसके साथ टेलीग्राम के जरिए धोखाधड़ी हुई है। एक एप के जरिए उसे पार्ट टाइम जाॅब का आफर आया। जिसमें उसे कार बुकिंग करनी थी। शुरू में उसे पहले एक हजार और फिर दस हजार का इनाम भी मिला। इसके बाद उससे पैसे लिए और कहां कि इनाम मिलेगा।
उसे कुछ गड़बढ़ लगी, लेकिन पैसे निकालने के लिए उसने पहले तीस हजार रुपये, फिर सत्तर हजार रुपये, दो लाख रुपये करते करते छह लाख रुपये तक पहुंच गए। इसके बाद उन्होंने नई बात करते हुए नौ लाख रुपये जमा करने के लिए कहां। पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार करते हुए कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Cyber Crime)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाए।