Khabarwala 24 News PilKhuwa (Hapur): Cyber Crime पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र की शैलेष फार्म कालोनी निवासी एक महिला के खाते से साइबर ठगों ने नौ बार में 1.3 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
शैलेष फार्म कालोनी निवासी शिखा ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 13 दिसंबर को उसके एसबीआई सेविंग खाते से अनाधिकृत रूप से 103500 रुपये बिना उनकी जानकारी के नौ बारे में ट्रांजेक्शन कर लिए। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करने का अनुरोध किया।
पुलिस ने शुरू की जांच (Cyber Crime)
पुलिस ने इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इन बातों का रखें ध्यान (Cyber Crime)
– अपनी प्रोफाइल को लॉक करके रखें। इसमें लापरवाही बिल्कुल न बरतें।
– किसी दोस्त की इस तरह की रिक्वेस्ट हो तो पहले फोन पर संपर्क करें।
– कोई मैसेज कर मदद मांग रहा है तो अलर्ट हो जाएं, पूरी जानकारी करें।
– समय समय पर अपने सोशल मीडिया एकाउंट का पासवर्ड बदलते रहें।
– अपने एकाउंट की प्राइवेसी को भी समय समय पर बदलते रहें।
