Khabarwala24 News Hapur : Cyber Crime साइबर ठग आए दिन ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। लोगों को झांसे में लेकर ठगी का शिकार बना रहे हैं। एेसे ही नौ लोगों की मदद कर साइबर सेल की टीम ने ठगे गए 1,86,300 रुपये वापस लौटवाए हैं। रुपये वापस मिलने पर पीड़ितों ने साइबर सेल की टीम को बधाई की है।
9 लोगों के खाते से निकाले थे रुपये
जनपदीय साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक ने बताया कि जनपद हापुड़ में मई 2023 में पीड़ित/पीड़िताओं द्वारा विभिन्न थानों / साइबर सेल कार्यालय में आॅनलाइन फ्राॅड/ झांसा/ ठगी होने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिए थे। जिस पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपदीय साइबर सेल टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे।
पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार जनपद में धोखाधडी/साइबर अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत साइबर सेल टीम द्वारा विभिन्न बैंको/पेमेन्ट गेटवे/मर्चेन्ट से सम्पर्क कर विगत मई-2023 में साइबर ठगी के पीडित 09 व्यक्तियों के 1,86,300/- रूपये कराये वापस। pic.twitter.com/B3NWb3LElb
— HAPUR POLICE (@hapurpolice) June 3, 2023
साइबर सेल को मिली सफलता
उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर धोखाधड़ी/ साइबर अपराधों पर प्रभारी नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत साइबर सेल टीम ने विभिन्न बैंकों/पेमेंट गेट वे/ मर्चेंट से संपर्क कर पिछले मई माह में साइबर ठगी के पीड़ित हुए नौ पीड़ितों के 1,86,300 रुपये वापस कराए।
पीड़ितों के चेहरे पर लौटी मुस्कान
साइबर अपराधियों से धनराशि वापस मिलने पर पीड़ितों ने कहा थैंक यू हापुड़ पुलिस। उन्होंने पुलिस अधीक्षक व साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया।