Cyber Crime Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): नगर के एक कालेज में तैनात शिक्षक के बैंक खाते से साइबर ठगों ने 99968 रुपये निकाल लिए। जबकि उनके पास किसी तरह का ओटीपी या लिंक तक नहीं आया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदम दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
रामपाल सिंह ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मारवाड इण्टर कालेज पिलखुवा मे शिक्षक के पद पर कार्यरत है। वर्तमान मे वार्ड न0-13 शिवाजी नगर पिलखुवा मे रहता है। विगत 10 सितम्बर 2023 को उनके खाते से आनलाईन फाॅड हुआ था। जिसके तहत यूपीआई के माध्यम से उनके बैंक खाते से 99968 निकाल लिये गए। जबकि उस दिन मेरे रजि0 मोबाईल पर कोई ओटीपी या लिंक नहीं आया था। जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना साइबर क्राइन नंबर 1930 को दी। अगले दिन ( सोमवार को ) उक्त घटना की सूचना अपनी बैंक शाखा को दी। लेकिन अभी तक मात्र 269 का एक ट्राजिंक्शन ही वापस आ पाया है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Cyber Crime)
पीड़ित शिक्षक की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश किया जाएगा।