CYBER CRIME Khabarwala24NewsHapur: फिंगर प्रिंट से क्लोन तैयार कर हापुड़ समेत गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, मेरठ, अमरोहा सहित प्रदेश के अन्य जिलों के करीब 200 लोगों के बैंक खातों से लाखों रुपये की ठगने वाले गिरोह दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी ग्राहक सेवा केंद्र के माध्यम से ठगी को अंजाम देते थे।
पुलिस के अनुसार CYBER साइबर ठगों ने थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र मोहल्ला करीमपुरा की निधि की माता मीना के बैंक खाते से साइबर ठगों ने आठ मार्च 2022 से 26 जनवरी 2023 तक कुल 260000 रुपये निकाले गए थे।मामले की जानकारी पर पीड़िता ने 12 अप्रैल को थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था। इसके अलावा क्षेत्र के रहने वाले कई अन्य लोगों के बैंक खातों से भी लाखों रुपये निकाले गए थे। मामलों का पर्दाफाश करने के लिए साइबर सेल प्रभारी विनीत मलिक के नेतृत्व में टीम का गठन किया था।
टीम ने आरोपियों का सुराग लगाकर गिरफ्तार के लिए जाल बिछाना शुरू कर दिया। पुलिस ने गढ़-स्याना रोड स्थित गांव देहरा रामपुर से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
भू-लेख वेबसाइट से हासिल करते थे डाटा-
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह भारत सरकार के भू-लेख वेबसाइट के जरिए दूसरों के अंगूठे का निशान और आधार कार्ड की डिटेल हासिल करते थे। लोगों के आधार कार्ड व पैन कार्ड की फर्जी कापी बनाने के साथ ही फोटो पालीमर जेल डालकर फिंगर प्रिंट का क्लोन तैयार कर लेते थे। फिंगर प्रिंट क्लोन बनाकर बैंक में खाता खोल देते थे। साथ ही उस व्यक्ति के नाम से सिम कार्ड भी जारी करा लेते थे। बाद में इस मोबाइल नंबर के जरिये दूसरे के बैंक खातों से पैसा इन फर्जी खातों में ट्रांसफर कर देते थे।
ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर कर रहे थे ठगी-
– पुलिस ने बताया कि गिरोह के सदस्य भोले-भाले लोगों को रुपये प्रलोभन देकर विभिन्न बैंकों में उनका खाता खुलवा लेते थे। उनका एटीएम कार्ड, चेकबुक, नेट बैंकिंग आइडी, पासवर्ड एवं वीडियो केवाईसी कराकर सीएसपी बना लेता था। ठगी को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र खोला हुआ था। ग्राहक सेवा केंद्र की आइडी का इस्तेमाल कर ठगी कर रहे थे।
यह किया गया बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 3,100 रुपये, 35 रबर अंगूठे क्लोन, 03 मोबाइल फोन, 03 फर्जी आधार कार्ड आदि सामान बरामद किया है।
शातिर आरोपी है पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह यूपी के अलग अलग जनपदों में सक्रिया था । गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब सैकड़ों लोगों के साथ ऐसी घटनाएं कर लाखों रूपये की ट्रांजैक्शन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के थाना बेगमपुर के सुखबीर नगर का शमीम अंसारी व शिवा उर्फ टीटू हैं।गिरोह के कुछ सदस्यों के नाम प्रकाश में आए हैं। जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगा दी हैं