Khabarwala 24 News Pilkhuwa (Hapur): Cyber Crime साइबर अपराध के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी तरह का एक मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में आया है। जहां एक मेडिकल कालेज के स्टाफ नर्स का एटीएम बदलकर खाते से हजारों रुपये उड़ा लिए। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Crime)
गांव हरौरा पोस्ट विलारी जिला मुरादाबाद निवासी अशोक कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि वह पिलखुवा स्थित रामा मेडिकल हस्पिटल में स्टाफ नर्स के पद पर कार्य करता है। 3 0 मार्च की सुबह नौ बजे कुछ पैसे निकालने के लिए पुलिस चौकी के पास स्थित एटीएम पर गया था। उसके द्वारा कार्ड लगाने पर पैसे नही निकल रहे थे, तभी पीछे खड़े व्यक्ति ने कहा कि वह मदद करता है। आरोपी ने उसका एटीएम लेकर एटीएम मशीन में लगा दिया और थोड़ी देर में वह बोला अब अपना पिन डालो और फिर वो व्यक्ति वहां से चला गया । उसने देखा कि आरोपी ने उसका एटीएम कार्ड बदल गया। कुछ देर बाद फोन पर एसएमएस आया कि जिससे पता चला कि उसके खाते से 84,999 रुपये निकल चुके है।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा (Cyber Crime)
पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।