Khabarwala24News Hapur: जिले की साइबर (CYBER)क्राइम की टीम ने पिछले दो मामलों में ठगों से धनराशि वापस दिलाने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस वर्ष के पिछले माह जनवरी और फरवरी की बात करें तो करीब पचास मामलों में साइबर सेल द्वारा दर्ज करते हुए दस लोगों के 4,24,769 रुपये साइबर ठगों से वापस कराने में सफलता हासिल की है। पिछले कुछ दिनों में साइबर ठगी के मामलों में जहां बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं लोगों में इसके खिलाफ जागरूकता और पुलिस के प्रयास भी तेज हुए हैं।
हैलो गैंग से जुड़े हैं ठगी के अधिकांश मामले –
पुलिस के अनुसार हैलो गैंग का संचालन मुख्य रूप से राजस्थान के भरतपुर और आसपास के क्षेत्रों से अधिक होता है। साइबर ठग अंजान लोगों को कॉल करके पूछते हैं हैलो पहचाना कॉल सुनने वाला व्यक्ति आवाज की पहचान करके अपने किसी रिश्तेदार को नाम लेता है, बस इतने में ही ठग उसे झांसे में फंसाकर खाते में रुपये डालने की बात करते हैं। तरह तरह की परेशानी बताकर और जल्द से जल्द धनराशि डालने की बात करके अपनी बातों में फंसाकर लिंक या ओटीपी भेजकर खाते से धनराशि गायब कर देते हैं।
हेल्पलाइन नंबर का ठग कर रहे अधिकांश इस्तेमाल
ऑन लाइन ट्रांजिक्शन में गड़बड़ी, एटीएम से रुपये न निकल पाने जैसी शिकायतों के लिए लोग गूगल पर हेल्पलाइन नंबर तलाश करते हैं। साइबर ठग अपने नंबरों को गूगल पर छोड़कर लोगों को झांसे में लेते हैं। समस्या का समाधान करने के एवज में लोगों के मोबाइल में एनीडेस्क और ऐसे ही दूसरे एप डाउन लोड कराकर उनके मोबाइल का कंट्रोल आने हाथ में ले लिया जाता है और खाते से धनराशि निकाल ली जाती है। गूगल हेल्पलाइन पर फ्रॉड नंबर डालकर ठगी के मामले काफी तेजी से बढ़ रही है। इसलिए ठगों से बचने के लिए सतर्कता बरतनी बहुत आवश्यक है।
साइबर सेल और पीड़ित की सक्रियता से मिली सफलता
साइबर सेल के प्रभारी विनीत मलिक का कहना है कि साइबर ठगी का शिकार व्यक्ति तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज करा सकता है। इसके साथ साथ जिले की हेल्पलाइन 9520864950 पर भी कॉल कर शिकायत कर सकते हैं। ऐसी शिकायतों के बाद ठग द्वारा संबंधित खातों से धनराशि किसी दूसरे खाते में स्थानांतरित नहीं की गई तो रकम के वापस लाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एेसे मामलों में पिछले दो माह में प्रयास कर साइबर टीम ने विभिन्न बैंकों, पेमेन्ट गेटवे, मर्चेन्ट से संपर्क कर 4,24,769 वापस लौटाई है। उनका कहना है कि साइबर अपराध के प्रति लोग भी जागरूक रहें।
—-
सावधानी और जागरूकता ही है साइबर अपराध से बचने का प्रमुख उपाय, इनका रखें ध्यान
अपने आॅपरेटिंग सिस्टम(ओएस) को अपडेट रखें
अपडेट साॅफ्टवेयर/एप्लीकेशन का इस्तेमाल करें
इंटरनेट एक्सिस के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों पर हमेशा एंटी वायरस का उपयोग करें और उन्हें अपडेट रखें
केवल वैध वेबसाइटों तक पहुंचने के लिए वेब ब्राउसिंग रेलिंग सेट करें
मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करें और उन्हें बदलते रहें
अलग अलग प्लेटफार्म के लिए कभी भी एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल न करें
स्पैम ईमेल में अटैचमेंट/यूआरएल खोलने से बचें
एेसे लिंक न खोलें जिनका सोर्स अज्ञात हो
संदिग्ध संदेश/ईमेल के मामले में सीधे स्रोत से संपर्क करें
बैंक खाते की शेष राशि और गतिविधियों को ध्यान में रखें
अंजान व्यक्ति को पासवर्ड, ओटीपी न बताएं
अंजान लिंक पर क्लिंक न करें