Khabarwala 24 News Hapur: Cyber Fraud ओएलएक्स पर गाड़ी बेचने का विज्ञापन डालकर लोगों को ठगने का धंधा तेजी से फलफूल रहा है। इस बार अपराधियों ने यहां पुलिस लाइन में तैनात एक हैडकांस्टेबल को ही अपना निशाना बना लिया। स्कूटी देने के नाम पर उससे 44120 रुपये ठग लिए। इस मामले में पीड़ित ने कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया है।
क्या है पूरा मामला (Cyber Fraud)
हैड कांस्टेबल प्रमोद कुमार ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसे ओएलएक्स पर स्कूटी दिखाकर उससे तीन बार में 44120 रुपये फोन पे के माध्यम से ले लिए। लेकिन अभी तक पीड़ित को स्कूटी नहीं मिल सकी है। पीड़ित पुलिस कर्मी ने अपने साथ ठगी होने का अंदेशा व्यक्त किया है।
पुलिस ने शुरू की जांच (Cyber Fraud)
हैड कांस्टेबल की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और प्रयास है कि जल्द ही वारदात का पर्दाफाश कर आरोपी को गिरफ्तार किया जा सके।
