खबरवाला 24 न्यूज हापुड़:
साइबर ठगों ने एक युवती के खाते से पचास हजार रुपये उड़ा लिए। पीड़िता ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के अहाता कन्हैया लाल दादाबाड़ी निवासी सलोनी गर्ग ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि आठ दिसंबर को करीब 11 बजे उसके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया। जिसने बताया कि उसके पापा ने नंबर दिया है। आरोपी ने बताया कि उसे 25000 रुपये उसके खाते में भेजने हैं। पहले वह पचास रुपये भेज रहा है। फिर उसने पच्चीस पच्चीस हजार के तीन मैसेज भी भेज दिया।
आरोपी ने बताया कि उसने गलती से तीन बार 25-25 हजार रुपये भेज दिए हैं। इस पर पीड़िता ने 25-25 हजार रुपये वापस भेज दिए।
पीड़िता ने बताया कि पापा से पूछने पर उसे पता चला कि उन्होंने किसी से पैसे भेजने के लिए नहीं कहा। भेजे गए मैसेज भी गलत थे। उसके खाते में कोई रुपया नहीं आया। जबकि उसके खाते से दो बार में 25-25 हजार रुपये ट्रांसफर हो चुके थे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।