Khabarwala 24 News Hapur: Cyber Police Station Hapur उत्तर प्रदेश में शुरू हुए 57 जनपदों में साइबर थानों के साथ हापुड़ को भी साइबर थाना मिल गया है। बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से लोकार्पण कर साइबर थाने का उद्घाटन किया। अब साइबर अपराध से पीड़ित लोगों को थाने-चौकी के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। साइबर थाना खुलने से स्वतंत्र होकर साइबर टीम ठगी के मुकदमों में विवेचना कर सकेगी और अपराधियों को पकड़ा जा सकेगा।
क्या बोले एसपी अभिषेक वर्मा (Cyber Police Station Hapur)
एसपी अभिषेक वर्मा ने कहा कि आज बहुत ही हर्षोल्लास का विषय है कि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के सभी जनपदों में जहां भी साइबर क्राइम थाने स्थापित नहीं थे, वहां लगभग 57 जनपदों में साइबर क्राइम थानों का एक साथ शिलान्यास और उद्घाटन हुआ है। जो पुलिस की अन्य इकाइयां हैं उनका भी मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर जो जनपद की हापुड़ की जनता के लिए यहां पर भी साइबर थाने का उद्घाटन किया गया है। ये थाना अभी अस्थाई रूप से साइलो प्रथम चौकी में स्थापित किया गया है। जो इसका परमानेंट थाना बनना है वह थाना धौलाना क्षेत्र में स्थापित किया जाएगा। उसका निर्माण कार्य जारी है।
साइबर टीम जनपद की सेवा के लिए रहेगी तत्पर (Cyber Police Station Hapur)
एसपी ने बताया कि इस थाने पर जनपद में जो भी साइबर क्राइम की समस्या आएगी। जैसी की आप सभी जानते हैं कि लगातार साइबर क्राइम का जो चलन बढ़ता जा रहा है उसका यहां पर निदान दिलाया जाएगा। जिसमें दो थाना प्रभारी और पूरी साइबर की टीम जनपद की सेवा के लिए तत्पर है।
यह रहे मौजूद (Cyber Police Station Hapur)
उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,भाजपा के जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, ललित छावनी वाले, मनोज सिंहल, प्रदीप हाइड्रो वाले, राजीव गर्ग, सुमित कंसल, अरविंद शर्मा, गौरव रुड़कीवाल, भाजपा के जिला महामंत्री पुनीत गोयल, मोहन सिंह, हिमांशु, प्रमोद जिंदल,सोनू बंसल, दिनेश गुप्ता समेत शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे।