Saturday, July 6, 2024

साइबर ठगों ने झांसे में लेकर खाते से साफ की नगदी, मुकदमा दर्ज

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: थाना हापुड़ देहात में परचून की दुकान पर समान सप्लाई करने वाले एक व्यक्ति को साइबर ठगों ने झांसे में लेकर ठगी कर ली। पीड़ित ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कृष्णा नगर जगन्नाथपुरी स्वर्ग आश्रम रोड निवासी मनीष कुमार गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका दुकानों पर परचून का सामान सप्लाई करने का काम करता है । स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया का एक क्रेडिट कार्ड उसने बनवा रखा है। 13.12.2022 को उसके मोबाइल पर एक अन्य मोबाइल नम्बर से काॅल आई। काॅल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को एस.बी.आई बैंक के क्रेडिट कार्ड डिपार्टमेंट का अधिकारी बताते हुए उसके उक्त क्रेडिट कार्ड पर CPP (CARD PROTECTION PLAN) को डीएक्टीवेट कराने के लिए अपनी बातों में फंसाकर उसके क्रेडिट कार्ड का नम्बर पूछ लिया । इसके बाद उसने उसे CPP (CARD PROTECTION PLAN) लेने से मना कर दिया तो उसने उससे उसके उक्त क्रेडिट कार्ड पर EMAIL ID रजिस्टर न होने की बात बताई और कहने लगा कि आप अपनी EMAIL ID बता दो तो में आपकी EMAIL ID रजिस्टर कर दूंगा ।

इसके बाद उसने उस व्यक्ति की बातों में आकर उसे अपनी ई-मेल आईडी बताई तो थोड़ी देर बाद उसके मोबाइल नम्बर पर आए ओटीपी को भी पूछ लिया चूंकि उस दिन में उक्त क्रेडिट कार्ड की लिमिट लगभग समाप्त हो चुकी थी इसलिये उस दिन उस व्यक्ति ने उसके उक्त क्रेडिट कार्ड में मेरी EMAIL ID रजिस्टर करने की बजाय अपनी EMAIL ID रजिस्टर कर ली।

मीठी मीठी बातों में फंसाकर की धोखाधड़ी 

जैसे ही उसने दिनांक 18.12.22 को अपने उक्त क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट किया तो फिर दिनांक 19.12.22 को एक मोबाइल नम्बर से नर्मल कल व दूसरे मोबाइल नम्बर से व्हाटसएप कल आई और अपनी मीठी मीठी बातों में फसाकर धोखाधडी से उसके मोबाइल नम्बर पर आये ओटीपी को ले लिया और फिर थोड़ी देर बाद मेरे उक्त क्रेडिट कार्ड से तीन बार में क्रमश: 10151:04, 11673.70, व 13703.90 रुपये कटने का मैसेज आया तो उसने काॅल कर रहे व्यक्तिव से उसके क्रेडिट कार्ड से उक्त धनराशि की पेमेंट कटना बताया तो उस व्यक्ति ने उससे कहा कि वह अपने सीनियर अधिकारी से बात करा रहा हूं और फोन काट दिया फिर थोड़ी देर बाद मेरे मोबाइल नम्बर पर एक मोबाइल नम्बर से व्हाटसएप कल आयी और उससे कहने लगा कि में एस.बी.आई क्रेडिट कार्ड का सीनियर अधिकारी बोल रहा हूं आपके पैसे जो गलती से कट गये हैं । उन्हें वापस किया जा रहा है और कहने लगा कि आपके पास जो ओटीपी आया है उसको बता तो आपकी काटी गयी धनराशि वापस हो जायेगी। उसके फिर ओटीपी नहीं बताया और उसका फोन काट दिया।

फिर से विश्वास में लेने की कोशिश की

रिपोर्ट में बताया गया कि थोडी देर बाद फिर एक मोबाइल नम्बर से व्हाटसएप काॅल आई और फिर अपने आप को इस व्यक्ति ने भी एसबीआई क्रेडिट कार्ड का अधिकारी बताते हुए मुझे विश्वास में लेने की कोशिक की और इसने भी मुझसे ओटीपी बताने को कहा लेकिन तब तक में समझ चुका था कि मेरे साथ साइबर ठगी हो चुकी है। उसके साथ नर्मल काॅल व व्हाटसएप काॅल पर अलग अलग कई लोगों ने बात की थी यह कई लोगों का गैंग है । इन लोगों ने मेरे साथ धोखाधडी से मेरे क्रेडिट कार्ड से धनराशि निकाल ली है । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!