Khabarwala24 News HAPUR CyberCrime: जनपद की Cyber साइबर सेल और बाबूगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी क्रेडिट कार्ड की गोपनीय जानकारी धोखाधड़ी से प्राप्त कर बैंक का अधिकारी बनकर कॉल करके भोले-भाले लोगों को गिफ्ट वाउचर/बोनस देने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर ठगी करते थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 7600 रुपये, तीन आईफोन सहित छह मोबाइल, एक लग्जरी कार, एटीएम कार्ड बरामद किए हैं।
क्या है मामला
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने जनपद में Cyber साइबर अपराध एवं अपराध करने वाले अपराधियों के विरूद्ध अभियान चलवाया हुआ है। इसी क्रम में अन्तर्गत जनपदीय Cyber साईबर सेल टीम और बाबूगढ़ पुलिस को सूचना मिली कि साइबर अपराध करने वाले गिरोह के सदस्य वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। इसक पर टीम ने ईमाया मॉल पंजाबी बाग दिल्ली से गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
यह किया गया बारमद
7800 रुपये, तीन आईफोन सहित आठ मोबाइल, एक लग्जरी कार, एटीएम कार्ड बरामद किया है।
कैसे करते थे अपराध
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वह लोगों के CREDIT CARD की गोपनीय जानकारी प्राप्त कर बैंक के अधिकारी बनकर उनको कॉल करके गिफ्ट वाउचर व बोनस देने के नाम पर अपनी बातों में फंसाकर उनसे जन्मतिथि व ओटीपी की जानकारी करके उनके CREDIT CARD से वह लोग फ्लिपकार्ट व अमेजन पर FAKE ACCOUNT बनाकर वाउचर खरीदकर उससे सामान ऑर्डर करके अलग-अलग पतों पर मंगवा लेते थे। मंगाये गये सामान को बेचकर जो धनराशि प्राप्त होती है उसको आपस में बांट लिया करते हैं।
हापुड़ के व्यक्ति को बनाया था शिकार
पुलिस को आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने हापुड के रहने वाले संदेश कुमार को कॉल करके उनके एक्सिस क्रेडिट कार्ड पर गिफ्ट वाउचर व बोनस देने के लिये अपनी बातों में फंसाकर उनसे जन्मतिथि व ओटीपी की जानकारी लेकर उनके उक्त क्रेडिट कार्ड से करीब 9999 रुपये की पेमेंट फ्लिपकार्ट के FAKE ACCOUNT पर वाउचर खरीदकर उससे सामान ऑर्डर करके फर्जी पते पर मंगा लिए थे। सामान को बेचकर प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लिया था।
100 से अधिक कर चुके हैं वारदात
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के साइबर अपराधी हैं जो अब तक करीब 100 से अधिक लोगों के साथ एेसे वारदात कर लाखों रुपये का लेनदेन कर आर्थिक लाभ कमा चुके हैं।
एनसीआर और कई राज्यों में सक्रिय था गिरोह
पुलिस ने बताया अारोपियों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि एनसीआर क्षेत्र व देश के कई राज्यों में लोगों के साथ उन्होंने इस प्रकार की वारदात की है। बरामद उक्त कार भी धोखाधडी से कमाई गयी धनराशि से खरीदी है इसी कार से हम लोग लोकेशन बदल-बदल कर अलग अलग शहरों में जाकर लोगों को कॉलिंग करते हैं।
यह हैं पकड़े गए आरोपी
रोहिणी सेक्टर-3 थाना साउथ रोहिणी जिला रोहिणी दिल्ली निवासी साहिल उर्फ दर्पण , बुद्ध विहार फेस-1 थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली निवासी प्रशांत सिंगला, सी 51 फेस-1 थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली निवासी दीपक, सी 51 फेस-1 थाना विजय विहार जिला रोहिणी दिल्ली निवासी शिवम,1/49 फेस-1 बुद्ध विहार थाना विजय विहार जिला रोहिणी नगर दिल्ली निवासी विवेक, ए 1/36 फेस-1 बुद्ध विहार थाना विजय नगर दिल्ली निवासी दीपांशु हैं। गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म साइबर क्राइम अपराधी जिनके आपराधिक इतिहास के बारे में अन्य जनपदों / राज्यों से पुलिस जानकारी कर रही है।