Monday, December 23, 2024

Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Cycle नीदरलैंड्स को दुनिया के सबसे स्लिम और हेल्दी देश का तमगा मिला है, लेकिन इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है मोटर गाड़ियों की अपेक्षा साइकिल का ज्यादा इस्तेमाल। बहुत कम लोग ही जानते हैं कि नीदरलैंड्स की जितनी आबादी है, उससे ज्यादा वहां पर साइकिलें हैं। रोजमर्रा के काम से लेकर ऑफिस जाने तक के लिए डच लोग सिर्फ साइकिल का ही उपयोग करते हैं।

Cycle 2.4 करोड़, आबादी आबादी 1.7 करोड़

डच के लोग साइकिल चलाने को अपना जन्मसिद्ध अधिकार मानते हैं। नीदरलैंड में लगभग 17 मिलियन (1.7 करोड़) लोग रहते हैं और कुल मिलाकर उनके पास करीब 24 मिलियन (2.4 करोड़) साइकिलें हैं। वह अपनी जरूरतों के आधार पर छोटी और लंबी दूरी की यात्रा करते हैं। बच्चे साइकिल से स्कूल, हाउस वाइफ सुपरमार्केट, कामकाजी लोग दफ्तर और बुजुर्ग फिट रहने और मनोरंजन के लिए साइकिल चलाते हैं।

1000 किलोमीटर सालाना चलाते हैं Cycle

किलोमीटर के लिहाज से देखा जाए तो औसतन एक डच नागरिक सालाना 1000 किलोमीटर की यात्रा करता है और पूरी आबादी के लिए ये आंकड़ा प्रतिवर्ष करीब 15 अरब किलोमीटर तक चला जाता है। दुनियाभर में नीदरलैंड्स अपने बेहतरीन साइकिल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए पहचाना जाता है। देश में लगभग 28 प्रतिशत यात्राएं साइकिल से ही की जाती हैं। देश की सरकारों ने साइकिल चलाने वालों के लिए सुविधाएं और रास्ते बनाने में खासा निवेश किया है।

Cycle से दफ्तर जाने पर मिलती है प्रोत्साहन राशि

यह एक ऐसा देश है, जहां साइकिल से दफ्तर जाने के लिए प्रोत्साहन के रूप में पैसे भी दिए जाते हैं। जी हां, अगर नीदरलैंड्स में साइकिल से दफ्तर जाते हैं तो प्रति किलोमीटर के हिसाब से 0.22 डॉलर (भारत के हिसाब से करीब 18 रुपये) दिए जाते हैं। इसका मतलब है कि दफ्तर जाने के लिए आपको पेट्रोल-डीजल या मोटर वाहन पर पैसा खर्च नहीं करना पड़ता, ऊपर से साइकिल से दफ्तर जाने के पैसे भी मिलते हैं। इसी बहाने डच लोगों की एक्सरसाइज हो जाती है और पर्यावरण भी धुएं के प्रदूषण से बचा रहता है।

उपहार में नरेंद्र मोदी को भी दी गई थी Cycle

डच के लोगों को साइकिल चलाने के लिए वहां की सरकार प्रोत्साहित करती है। नीदरलैंड्स में साइकिल खरीदने पर भारी छूट दी जाती है। एम्स्टर्डम में साइकिल चलाने वालों का ही बोलबाला है। इस शहर के रिंग रोड और लेन साइकिल वालों के लिए बड़े नेटवर्क से सुसज्जित हैं। यही वजह है कि देश के प्रधानमंत्री मार्क रूट भी संसद साइकिल से ही जाते हैं। यही नहीं, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 2017 में नीदरलैंड्स की यात्रा पर गए थे तो उन्हें भी उपहार में डच पीएम ने साइकिल भेंट की थी।

Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम

add
add

Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम Cycle जानिए यहां मोटर गाड़ी हैं कम, साइकिल दिखा रही दम

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles