Cyclone Biparjoy Khabarwala 24 News New Delhi: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय 15 जून को गुजरात के कच्छ से टकराएगा। उससे पहले ही समंदर अशांत हो गया है। तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। गुजरात के 8 जिले पूरी तरह अलर्ट हैं। केंद्र सरकार और राज्य सरकार लगातार नजर बनाए हुए है। केंद्रीय मंत्रियों को अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी सौंप दी गई है और वह मौके पर मौजूद हैं। अरब सागर में उठे इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय ने दहशत का शोर मचा रखा है। हर कोई इस आने वाले खतरे को लेकर डरा हुआ है? जहां-जहां तक समंदर की लहर पहुंच सकती हैं । इस तूफान की आहट तबाही के निशान दिखाने लगी है। बिपरजॉय का असर राजस्थान में 15 जून से दिख सकता है। राजस्थान के आधे से ज्यादा हिस्से में इस तूफान के कारण बारिश देखने को मिल सकती है।12 जिलों में इसका खतरा बन सकता है। इसके लिए चेतावनी जारी की गई है।
14 की शाम या 15 को पहुंचेगा
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 14 जून की शाम या 15 जून की सुबह ये चक्रवात गुजरात और पाकिस्तान से टकराएगा। तट से टकराने के बाद ये चक्रवात गुजरात के हिस्सों में डीप डिप्रेशन और राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से में लो-प्रेशर एरिया के रूप में कन्वर्ट होगा। इसके असर से इन एरिया में एक-दो दिन भारी बारिश होगी। इस चक्रवात से राजस्थान में नुकसान होने की आशंका बहुत कम है। विशेषज्ञों के मुताबिक राजस्थान तक पहुंचने तक इस चक्रवात की हवाओं की स्पीड भी बहुत कम हो जाएगी, लेकिन मोइश्चर लेवल बहुत ज्यादा होने के कारण दो दिन कई जगहों पर भारी बारिश (60 से लेकर 100 मिली मीटर तक) बारिश दर्ज हो सकती है।
मौसम केंद्र जयपुर का क्या है अनुमान
मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार 15 जून को इस सिस्टम असर से आंधी बारिश की गतिविधियां दोपहर बाद ही शुरू हो जाएगी। जोधपुर, उदयपुर संभाग के जिलों में 16 जून को कहीं-कहीं भारी बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में हवाओं की गति 45 से 55 किलोमीटर प्रतिघंटा तक दर्ज हो सकती है। 17 जून को भी इस सिस्टम का असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग कुछ भागों में भारी बारिश के रूप में देखने को मिल सकता है।
राजस्थान के किन जिलों में दिखेगा असर
इस चक्रवात का असर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालोर, बाड़मेर, जैसलमेर, पाली, जोधपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में देखने को मिलेगा। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
गुजरात में भारी बारिश, ट्रेनों का संचालन रूका
चक्रवाती तूफान का सबसे ज्यादा असर गुजरात के तटीय जिलों में देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है और यहां भारी से अतिभारी बारिश होने की आशंका जताते हुए यहां 100से 130 किलोमीटर की स्पीड से तूफान आने की चेतावनी दी है। इसे देखते हुए उत्तर पश्चिम और उत्तर रेलवे जोन ने गुजरात जाने वाली एक दर्जन ट्रेनों का संचालन को आंशिक और पूर्ण रद्द करने का निर्णय किया है।
तेज हवाएं मचाएंगी तबाही
इससे निपटने के लिए Ndrf की 17 टीमें ऑपरेशन में तैनात हैं. अब तक 27000 से ज्यादा लोगों को कोस्टल एरिया से निकाला जा चुका है। Ndrfकी अतिरिक्त टीमें स्टैंड बाई में रखी गई हैं। डर है कि 15 जून को लैंड फॉल के बाद तेज हवा और बारिश आएगी। खतरे को देखते हुए कर्नाटक और महाराष्ट्र में भी Ndrf की टीमें तैनात हैं।अनुमान के मुताबिक 125 से 135 किलोमीटर/ घन्टे की रफ्तार साइक्लोन के लैंड फॉल के समय रहेगा। एक अनुमान यह भी जताया जा रहा है कि इस चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की रफ्तार 185 किलोमीटर प्रति घंटा तक भी हो सकती है। ऐसे में अंदाजा लगाना भी मुश्किल है कि ये रफ्तार कितनी तबाही मचा सकती है.
मौसम विभाग के अनुसार अगले 2-3 दिन तक चक्रवाती तूफान का असर तेज बारिश और तूफानी हवाओं के तौर पर हो सकता है। गुजरात और महाराष्ट्र के समुद्र तट से आ रही तस्वीरें डरा रही हैं। उफान पर आए समंदर में मौजूद नौकाओं को पहले ही वापस लौटने का अलर्ट जारी किया जा चुका है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद अब तक करीब 1100 से ज्यादा नाव वापस किनारे पर लौट चुकी हैं। गुजरात के द्वारका में करीब 1300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है.
इन ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
उत्तर पश्चिम रेलवे से जारी शेड्यूल के मुताबिक आज गाड़ी संख्या 09523ओखा-दिल्ली सराय गाड़ी, गाड़ी संख्या 09524 दिल्ली सराय-ओखा 14 जून को नहीं चलेगी। गाड़ी संख्या 22483 जोधपुर-साबरमती गाड़ी 14 जून तक, जबकि गाड़ी संख्या 22484 साबरमती-जोधपुर गाड़ी को आज से 15 जून तक रद्द रहेगी। इन गाड़ियों के अलावा ट्रेन संख्या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर गाड़ी को 15 जून को नहीं चलाया जाएगा।
इन गाड़ियों को किया आंशिक रद्द
गाड़ी संख्या 19574 जयपुर-ओखा आज जयपुर से चलेगी, लेकिन ये गाड़ी राजकोट तक ही चलाई जाएगी। ये ट्रेन राजकोट-ओखा के बीच नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय आज पोरबंदर की जगह राजकोट से चलेगी।
गाड़ी संख्या 14321 बरेली-भुज १४ जून को बरेली से चलेगी, लेकिन पालनपुर तक ही जाएगी। पालनपुर-भुज के बीच ये गाड़ी नहीं चलेगी।
गाड़ी संख्या 14322 भुज-बरेली १४ जून को भुज के स्थान पर पालनपुर से चलेगी।