Thursday, December 26, 2024

Cyclone Remal तबाही मचाने आ रहा चक्रवाती तूफान रेमल, जानिए किन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi: Cyclone Remal चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ रविवार यानि आज पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटों से टकराएगा। इस चक्रवाती तूफान को लेकर अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कोलकाता हवाई अड्डे पर परिचालन निलंबित करने का आदेश दे दिया गया है। इस तूफ़ान की वजह से बंगाल और उत्तरी ओडिशा में अत्यधिक भारी बारिश के साथ 130 किमी / घंटे की रफ़्तार से हवाएं चल रही हैं।

कई जिलों में रेड अलर्ट (Cyclone Remal)

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कोलकाता, हावड़ा और पूर्वी मिदनापुर सहित पश्चिम बंगाल के कई जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर दिया है। चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ के समुद्री तट से टकराने से पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के तटीय इलाकों में 1.5 मीटर तक की ऊंची लहरें उठ सकती हैं।
दक्षिण 24 परगना के जिला मजिस्ट्रेट ने तैयारियों को लेकर बताया, ‘हमने पहले ही निचले और संवेदनशील इलाकों की पहचान कर ली है। प्रारंभ में हमारी योजना निचले इलाकों से लगभग 8000-10000 ग्रामीणों को निकालने की है. शुरुआत में कुछ लोगों को शेल्टर में लेकर लाया जाएगा, बाकि के लोग उसके बाद आएंगे।

उड़ाने की गई रद्द (Cyclone Remal) 

एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया,’ चक्रवात रेमल के दौरान भूस्खलन के खतरे को देखते हुए कोलकाता हवाईअड्डा से रविवार दोपहर से 21 घंटे के लिए सभी उड़ानों को निलंबित कर दिया है. इस अवधि के दौरान 394 घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी जाएंगी।वहीं, सियालदह और हावड़ा दोनों डिवीजनों में कई लोकल ट्रेनें, जो आमतौर पर कोलकाता और हावड़ा को आसपास के जिलों से जोड़ती हैं, उन्हें भी रद्द कर दिया गया है। कोलकाता में श्यामा प्रसाद मुखर्जी बंदरगाह में भी निर्देश जारी किये गए हैं कि वह रविवार शाम से 12 घंटे के लिए सभी कार्गो और कंटेनर हैंडलिंग कार्यों को निलंबित कर दें।

हजारों लोगों को निकालना पड़ सकता है (Cyclone Remal) 

पूर्वी मिदनापुर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल हमें समुद्र के सामने वाले पांच ब्लॉकों में संवेदनशील क्षेत्रों से लगभग 25000 लोगों को निकालना और स्थानांतरित करना पड़ सकता है। उन्हें रविवार को निकाला जाएगा. कंट्रोल रूम 24X7काम कर रहा है. हम लगातार मौसम विभाग के संपर्क में हैं।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles