Khabarwala 24 News New Delhi : Daily Data Tips बीते दिनों जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया (Vi) सभी टेलिकॉम कंपनियों ने अपने रीचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। इन सभी की ओर से पहले डेली डाटा वाले सस्ते प्लान्स ऑफर किए जा रहे थे और अब उन्हीं प्लान्स के लिए 600 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ रहे हैं। साफ है कि अब कई यूजर्स लिमिटेड मोबाइल डाटा इस्तेमाल करेंगे, जो जरा सी लापरवाही के चलते फटाफट खत्म हो जाता है। हम ऐसे खास टिप्स लेकर आए हैं, जिनके चलते आपको डेली डाटा खत्म होने का डर नहीं रहेगा।
तुरंत पुराने ऐप्स को करें डिलीट (Daily Data Tips)
सबसे पहले, यह जानना जरूरी है कि आपके फोन में कौन से ऐप्स सबसे ज्यादा डाटा इस्तेमाल करते हैं। आप अपने फोन की सेटिंग्स में जाकर डाटा यूजेस देख सकते हैं। अपने फोन से उन पुराने ऐप्स को हटा दें, जिनका आप इस्तेमाल नहीं करते हैं। इस तरह ढेर सारे ऐप्स आपका मोबाइल डाटा नहीं इस्तेमाल करेंगे। इसके अलावा स्टोरेज स्पेस भी खाली करते रहना चाहिए।
डाउनलोड या स्ट्रीम करने से बचें (Daily Data Tips)
कई ऐप्स, जब आप उनका इस्तेमाल नहीं कर रहे होते हैं, तब भी बैकग्राउंड में डाटा इस्तेमाल करते रहते हैं। यह डाटा यूजेस को बढ़ा सकता है। जब आप हाई-क्वॉलिटी वीडियो या म्यूजिक डाउनलोड या स्ट्रीम करते हैं, तो डाटा यूजेस बढ़ जाता है। अगर आप डाटा बचाना चाहते हैं, तो लो-क्वाॉलिटी वाले वीडियो और म्यूजिक डाउनलोड करें। आप Youtube, WhatsApp या Instagram जैसे ऐप्स की सेटिंग्स में लो-क्वॉलिटी स्ट्रीमिंग या डाटा सेविंग का विकल्प चुन सकते हैं।
ऑफलाइन मोड इस्तेमाल करें (Daily Data Tips)
जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर रहे हों, तो ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करें। इससे आप डाटा बचा सकते हैं। आप गूगल मैप्स जैसे कुछ ऐप्स में ऑफलाइन मोड का इस्तेमाल करके मैप्स या कंटेंट डाउनलोड कर सकते हैं, ताकि आप इंटरनेट के बिना भी उनका इस्तेमाल कर सकें। जब भी संभव हो, Wi-Fi का इस्तेमाल करें। Wi-Fi डाटा से कहीं ज्यादा तेज और सस्ता होता है। आप घर, ऑफिस या पब्लिक प्लेसेज पर उपलब्ध WiFi का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मोबाइल डाटा लिमिट सेट करें (Daily Data Tips)
कुछ ऐप्स (जैसे- Opera Mini वगैरह) डाटा compression का इस्तेमाल करते हैं और ब्राउजिंग के दौरान कम डाटा इस्तेमाल करते हैं। आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके डाटा की बचत कर सकते हैं। आप अपने फोन की सेटिंग में जाकर अपनी डेली डाटा लिमिट सेट कर सकते हैं। इससे आपको पता चलेगा कि आपने कितना डाटा इस्तेमाल किया है और कब आपकी डाटा लिमिट खत्म होने वाली है।