Khabarwala 24 News Hapur: Danish Qureshi नगर विकास विभाग द्वारा नगर निवासी डॉ एपीजे अब्दुल कलाम सोशल वेलफेयर सोसाइटी के चेयरमैन मोहम्मद दानिश कुरैशी को स्वच्छ योद्धा बनाया है।
क्या है पूरा मामला (Danish Qureshi)
नगर विकास विभाग लखनऊ द्वारा प्रत्येक दिन सुबह पांच बजे से सुबह आठ बजे तक प्रत्येक दिन 100 नगर पालिका व नगर निगमो की मॉनिटरिंग ऑनलाइन जूम मीटिंग के माध्यम से की जाती है, उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ संगठन व्यापार मंडल व महानुभावों व्यक्तियों को स्वच्छ योद्धा नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन द्वारा बनाया व नामित किया जाता है। आज बृहस्पतिवार को कानपुर मंडल व मेरठ मंडल की ऑनलाइन सफाई की मॉनिटरिंग में हापुड़ निवासी दानिश कुरैशी व कानपुर निवासी डॉक्टर संजीवनी शर्मा के द्वारा की गयी व दोनो को स्वच्छ योद्धा नियुक्त किया गया।
हमें स्वयं भी सफाई के लिए होना होगा जागरूक (Danish Qureshi)
मोहम्मद दानिश कुरैशी ने बताया कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो स्वच्छ भारत मिशन अभियान चलाया है और भारत को स्वच्छ व सुंदर होने का सपना देखा है । वह साकार हो रहा है, पूर्ण रूप से प्रधानमंत्री का सपना तभी सरकार होगा जब तक आम जनता स्वयं जागरूक नही होगी , हमें स्वयं अपने घर व अपने मोहल्ले में सफाई का बीड़ा उठाना होगा। उन्होंने बताया कि उनकी सोसाइटी नगर पालिका परिषद हापुड़ के साथ मिलकर सप्ताह में दो दिन स्वयं सफाई अभियान चलाती हैं, और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल ना करने के प्रति भी जागरूक करती हैं।
इन्होंने दी बधाई (Danish Qureshi)
दानिश कुरैशी को नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सौरभ नाथ, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन अमित कुमार, चीफ सैनैटरी इंस्पेक्टर आबेश सिंह, सेनेटरी फूड इंस्पेक्टर राजकुमार, वीरेंद्र कुमार तेवतिया, नीरज कुमार आदि के द्वारा प्रशंसा पत्र प्रमाण पत्र प्रदान कर नगर पालिका के अधिकारियों ने बधाई दी।