Khabarwala 24 News New Delhi: Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa डैनी डेन्जोगप्पा हिंदी सिनेमा के मशहूर खलनायकों में शुमार रहे हैं। 70 के दशक से लेकर 90 के दशक तक वे बॉलीवुड में विलेन बनकर छाए रहे। उनकी रौबदार आवाज और शानदार कद काठी बड़े पर्दे पर दर्शकों का दिल जीत लेती थी। डैनी की अदाकारी को दर्शक काफी पसंद करते थे।
एक से बढ़कर एक किरदार निभाए (Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa)
डैनी डेंजोगप्पा ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए। उनके कई किरदार आज तक अमर हैं। बड़े पर्दे पर वे कई खूबसूरत हसीनाओं संग देखने को मिले। हालांकि डैनी की पत्नी खुद खूबसूरती के मामले में बॉलीवुड हसीनाओं को तगड़ी टक्कर देती हैं। शादी के 34 साल बाद भी डैनी की वाइफ गावा डेंगजोंग्पा अपनी खूबसूरती से हर किसी के होश उड़ा देती हैं।
डैनी डेन्जोगप्पा सिक्किम की हैं रानी (Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa)
डैनी डेंजोगप्पा की पत्नी सिक्किम की रानी हैं। उनकी तस्वीरें देखकर आप भी उनकी खूबसूरती के कायल हो जाएंगे। गावा का ताल्लुक सिक्किम के शाही परिवार से हैं।
डैनी-गावा की 1990 में हुई थी शादी (Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa)
25 फरवरी 1948 को सिक्किम के गंगटोक में जन्मे डैनी ने 40 की उम्र पार करने के बाद गावा को अपनी दुल्हन बनाया था। गावा और डैनी की शादी साल 1990 में हुई थी। तब डैनी की उम्र 42 साल थी।
दो बच्चों के माता पिता हैं डैनी-गावा (Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa)
शादी के बाद डैनी और गावा दो हैं। कपल की बेटी का नाम पेमा डेन्जोंगपा हैं। हालांकि पेमा डेन्जोंगपा पिता की तरह लाइमलाइट में नहीं रहती हैं। उन्हें लाइमलाइट से दूर रहना पसंद हैं। वहीं गावा और डैनी का एक बेटा भी है जिसका नाम रिन्जिंग डेन्जोंगपा हैं।
34 वर्षीय रिन्जिंग साल 2021 में आई फिल्म ‘स्क्वाड’ में नजर आ चुके हैं। इसका डायरेक्शन निलेश सहाय ने किया था। इसमें रिन्जिंग भीम राणा के किरदार में देखने को मिले थे। आपको बता दें कि रिन्जिंग सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनके इंस्टाग्राम पर 82 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
डैनी का जुड़ चुका है परवीन बाबी के साथ नाम (Danny Denzongpa Wife Gawa Denzongpa)
सिक्किम की रानी गावा को अपनी दुल्हन बनाने से पहले डैनी का नाम हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रही परवीन बाबी संग भी जुड़ चुका था। रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि 70 के दशक में दोनों कलाकार रिलेशनशिप में थे। डैनी खुद बता चुके हैं कि चार साल तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया था।