Khabarwala24News Hapur : मुख्य चिकित्साधिकारी (CMO) डाक्टर सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि जनपद में संचारी रोग अभियान शुरू है, अब इस अभियान के तहत 17 अप्रैल से दस्तक अभियान भी शुरू किया जाएगा। इस अभियान को लेकर तैयारी तेजी से की जा रही हैं, ताकि अभियान को सफल किया जा सके। इस अभियान में एक बात खास रहेगी कि घर-घर जाने वाली टीम इस बार स्कूल चलो अभियान के तहत ऐसे बच्चों को भी खोजेंगी, जो स्कूल नहीं जाते हैं। उन बच्चों की सूची बनाकर शिक्षा विभाग को सौंपी जाएगी। इन बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। अभियान को सफल बनाने में 860 टीमों को लगाया गया है।
बुधवार को मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री संचारी रोग को लेकर बेहद गंभीर है। संचारी रोग अभियान में मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, कोरोना, स्क्रैब टायफस, कुपोषित बच्चे और क्षय रोगियों को खोजने का कार्य किया जाता है।
जिला मलेरिया अधिकारी सतेंद्र कुमार ने बताया कि मलेरिया और डेंगू अलग-अलग मच्छरों के काटने से होता है। मलेरिया रोग एनाफ्लीज नाम के मच्छर से होता है। जबकि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से होता है। जिले में फिलहाल मलेरिया रोग का एक ही मामला सिंभावली के गांव बक्सर में सामने आया है। संचारी रोग अभियान को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार किया जाएगा, इसको लेकर पोस्टर औऱ बैनर विभिन्न स्थानों पर लगवाए जाएंगे। इसके साथ ही 26 स्थानों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से वाल पेटिंग कराई गई है। उन्होंने बताया कि लोगों को भी जागरूक होने की आवश्यकता है और अपने घरों के आसपास साफ-सफाई के साथ साथ यह भी प्रयास करना होगा कि वह पानी का बहाव रुकने न दें। फ्रिज, कूलर और गमलों का पानी प्रतिदिन बदलते रहे ताकि मच्छर पैदा न हो ।