Wednesday, November 13, 2024

Day 9 Box Office Collection जानिए बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 का Day 9, किसने किसे दी पटखनी

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Khabarwala 24 News New Delhi : Day 9 Box Office Collection कार्तिक आर्यन और तृप्ति डिमरी की फिल्म ‘भूल भुलैया बॉक्स ऑफिस पर रोहित शेट्टी की ‘सिंघम अगेन’ के साथ रिलीज हुई थी।

दोनों ही फिल्मों को 9 दिन बीत चुके हैं, दोनों ही बिलकुल अलग तरह की फिल्में हैं, लेकिन मेकर्स में चिंता थी कि कहीं यह क्लैश भारी ना पड़ जाए। हालांकि ऐसा हुआ नहीं और दोनों ही फिल्मों ने शानदार बिजनेस किया। चलिए जानते हैं ‘भूल भुलैया 3’ और ‘सिंघम अगेन’ की कमाई का आंकड़ा कहां तक जा पहुंचा है।

भूल भुलैया 3 का भारतीय बॉक्स ऑफिस पर डे 9 कलेक्शन (Day 9 Box Office Collection )

कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी, विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ पहले हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 158 करोड़ 25 लाख रुपये की कमाई कर चुकी थी। दूसरे वीकेंड में फिल्म की कमाई का आंकड़ा ठीक रफ्तार से जाता नजर आ रहा है।

क्योंकि शुक्रवार को जहां इसने 9 करोड़ 25 लाख रुपये कमाए वहीं उपलब्ध जानकारी के मुताबिक शनिवार को फिल्म का टोटल कलेक्शन 15 करोड़ 50 लाख के लगभग रहा है। इस तरह भूल भुलैया 3 की पिछले 9 दिनों की भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल कमाई 183 करोड़ रुपये के लगभग हो चुकी है।

भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सिंघम अगेन का डे 9 कलेक्शन (Day 9 Box Office Collection )

रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स की अपनी फैन फॉलोइंग रही है। क्योंकि यह सिलसिला ‘सिंघम अगेन’ के साथ शुरू हुआ था, इसलिए स्वाभाविक है कि सबसे ज्यादा क्रेज उसी के लिए रहता है। अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ पहले हफ्ते में 173 करोड़ रुपये का धमाकेदार बिजनेस भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कर चुकी है।

फिल्म का शुक्रवार का कलेक्शन जहां 8 करोड़ रुपये रहा वहीं शनिवार को इस मूवी ने 11 करोड़ 50 लाख रुपये कमा डाले। इस तरह पिछले 9 दिनों में यह फिल्म 192 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई अभी तक कर चुकी है।

भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन (Day 9 Box Office Collection )

बात वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो इस मामले में कहा जा सकता है कि सिंघम अगेन जहां लागत निकालने के करीब है वहीं भूल भुलैया 3 ऑलरेडी अपना बजट निकाल चुकी है, और धड़ाधड़ प्रॉफिट कमा रही है।

रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सिंघम अगेन’ को बनाने में 375 करोड़ रुपये की लागत आई थी और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म अभी तक 275 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। वहीं भूल भुलैया 3 का बजट महज 150 करोड़ रुपये था और इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 254 करोड़ रुपये से ऊपर जा चुका है।

यह भी पढ़ें...

latest news

Join whatsapp channel Join Now
Folow Google News Join Now

Live Cricket Score

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Live Cricket Score

Latest Articles

error: Content is protected !!