खबरवाला 24 न्यूज हापुड़: कोतवाली क्षेत्र में मोदीनगर रोड पर नाले में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को कुछ लोगों ने मोदीनगर रोड स्थित एक स्कूल के पास नाले में शव पड़ा देखा। मौके पर काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलावा और मृतक की शिनाख्त कराई तो पता चला कि मृतक चंद्रलोक कालोनी निवासी ओमपाल है। थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक के परिजनों को इस संबंध में सूचना दे दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु का कारण पता चल सकेगा।