खबरवाला 24 न्यूज सिंभावली: जनपद के सिंभावली थाना क्षेत्र में ग्राम सिखैड़ा के पास एक व्यक्ति का शव रेलवे ट्रेक पर पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। आंशका व्यक्त की जा रही है कि मृतक किसी ट्रेन से गिरा है या चपेट में आया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिंभावली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा के ग्रामीण रविवार दोपहर को खेत से घर लौट रहे थे। इसी दौरान गांव के निकट रेलवे ट्रेक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा। शव को देखकर ग्रामीणें ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। आसपास के लोगों से मृतक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया गया लेकिन सफलता नहीं मिली। मृतक के पास कोई अाईडी न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।